ETV Bharat / state

मंडी में तीसरे दिन 55 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा, इस दिन होगी नामांकन पत्रों की जांच - mandi dc rugved milind thakur

मंडी जिला में कुल 212 उम्मीदवारों ने जिला परिषद के विभिन्न सीटों के लिए नामांकन दाखिल किया है. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि 4 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 6 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. 6 जनवरी को नाम वापस लेने की समयावधि पूरी होने के बाद उम्मीदवारों की सूची एवं चुनाव चिन्ह जारी कर दिए जाएंगे.

nomination mandi
nomination mandi
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 7:59 PM IST

मंडी: जिला में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे और अंतिम दिन जिला परिषद के लिए कुल 55 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. इस तरह जिला में 3 दिनों में कुल 212 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है.

nomination mandi
नामांकन पत्र सौंपते हुए उम्मीदवार

तीन दिनों में कितने नामांकन

तीन दिन में 8 उम्मीदवारों ने एक-एक अतिरिक्त सेट दाखिल किया. नामांकन के तीन दिनों में जिला परिषद के लिए उम्मीदवारों ने करसोग उपमंडल में 28, थुनाग उपमंडल में 10, बल्ह उपमंडल में 20, धर्मपुर उपमंडल में 29, सदर उपमंडल में 24, सरकाघाट उपमंडल में 13, जोगेन्द्रनगर उपमंडल में 24, पधर उपमंडल में 17, सुंदरनगर उपमंडल में 22 और गोहर उपमंडल में 33 नामांकन पत्र दाखिल किए.

nomination mandi
नामांकन पत्र सौंपते हुए उम्मीदवार

नामांकन के अंतिम दिन किस उपमंडल में कितने नामांकन

नामांकन के अंतिम दिन शनिवार को जिला परिषद के लिए करसोग उपमंडल में 5, थुनाग उपमंडल में 2, बल्ह उपमंडल में 4, धर्मपुर उपमंडल में 7, सदर उपमंडल में 8, सरकाघाट उपमंडल में एक, जोगेन्द्रनगर उपमंडल में 5, पधर उपमंडल में 3, सुंदरनगर उपमंडल में 9 और गोहर उपमंडल में 11 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. वहीं, पधर उपमंडल में शनिवार को 3 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए.

nomination mandi
नामांकन पत्र सौंपते हुए उम्मीदवार

6 जनवरी को ले सकते हैं नाम वापस

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि 4 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 6 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. 6 जनवरी को नाम वापस लेने की समयावधि पूरी होने के बाद उम्मीदवारों की सूची एवं चुनाव चिन्ह जारी कर दिए जाएंगे.

nomination mandi
नामांकन पत्र सौंपते हुए उम्मीदवार

17,19 और 21 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. बता दें कि मंडी जिला में पंचायती राज चुनाव में जिला परिषद के लिए नामांकन के पहले दिन 31 दिसंबर को 68 उम्मीदवारों ने 70 और 1 जनवरी को 90 उम्मीदवारों ने 95 नामांकन दाखिल किए थे.

ये भी पढ़ें- करसोगः पंचायत समिति के लिए दो दिनों में 98 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

मंडी: जिला में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे और अंतिम दिन जिला परिषद के लिए कुल 55 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. इस तरह जिला में 3 दिनों में कुल 212 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है.

nomination mandi
नामांकन पत्र सौंपते हुए उम्मीदवार

तीन दिनों में कितने नामांकन

तीन दिन में 8 उम्मीदवारों ने एक-एक अतिरिक्त सेट दाखिल किया. नामांकन के तीन दिनों में जिला परिषद के लिए उम्मीदवारों ने करसोग उपमंडल में 28, थुनाग उपमंडल में 10, बल्ह उपमंडल में 20, धर्मपुर उपमंडल में 29, सदर उपमंडल में 24, सरकाघाट उपमंडल में 13, जोगेन्द्रनगर उपमंडल में 24, पधर उपमंडल में 17, सुंदरनगर उपमंडल में 22 और गोहर उपमंडल में 33 नामांकन पत्र दाखिल किए.

nomination mandi
नामांकन पत्र सौंपते हुए उम्मीदवार

नामांकन के अंतिम दिन किस उपमंडल में कितने नामांकन

नामांकन के अंतिम दिन शनिवार को जिला परिषद के लिए करसोग उपमंडल में 5, थुनाग उपमंडल में 2, बल्ह उपमंडल में 4, धर्मपुर उपमंडल में 7, सदर उपमंडल में 8, सरकाघाट उपमंडल में एक, जोगेन्द्रनगर उपमंडल में 5, पधर उपमंडल में 3, सुंदरनगर उपमंडल में 9 और गोहर उपमंडल में 11 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. वहीं, पधर उपमंडल में शनिवार को 3 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए.

nomination mandi
नामांकन पत्र सौंपते हुए उम्मीदवार

6 जनवरी को ले सकते हैं नाम वापस

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि 4 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 6 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. 6 जनवरी को नाम वापस लेने की समयावधि पूरी होने के बाद उम्मीदवारों की सूची एवं चुनाव चिन्ह जारी कर दिए जाएंगे.

nomination mandi
नामांकन पत्र सौंपते हुए उम्मीदवार

17,19 और 21 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. बता दें कि मंडी जिला में पंचायती राज चुनाव में जिला परिषद के लिए नामांकन के पहले दिन 31 दिसंबर को 68 उम्मीदवारों ने 70 और 1 जनवरी को 90 उम्मीदवारों ने 95 नामांकन दाखिल किए थे.

ये भी पढ़ें- करसोगः पंचायत समिति के लिए दो दिनों में 98 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.