ETV Bharat / state

सीएम की रैली में जा रहे लोगों की कार खाई में गिरी, 5 की मौत - himachal news

सीएम की रैली में जाते वक्त 300 मीटर गहरी खाई में गिरी गाड़ी, पांच लोगों की मौके पर मौत

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 5, 2019, 1:57 PM IST

Updated : May 5, 2019, 2:04 PM IST

मंडी: सराज घाटी के शिवाथाना में रविवार दोपहर को एक कार 300 मीटर खाई में जा गिरी. सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में कार के परखच्‍चे उड़ गए.

road accident mandi
गहरी खाई में गिरी गाड़ी

शव इधर-उधर खुले में बिखरे पड़े हुए थे. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. कार सवार सभी लोग स्थानीय बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कार सवार सीएम जयराम ठाकुर की भाटकीधार में हो रही चुनावी जनसभा में जा रहे थे. इस बीच रविवार दोपहर पौने एक बजे के करीब कार बागा चनोगी से एक किलोमीटर पीछे करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई.

road accident mandi
दुर्घटनास्थल पर पड़ा व्यक्ति का शव

पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. मृतकों की पहचान कुंबर सिंह 43 पुत्र भदरु निवासी गांव हेंचल डाकघर शिवाथाना तहसील थुनाग, प्रेम राज 30 पुत्र दमोदर दास गांव झमाच शिवा थाना, रोशन लाल 38 पुत्र पोशु निवासी निवासी गांव झमाचा, चिरंजी लाल 36 पुत्र नरपत निवासी गांव झमाच, कृष्ण चंद 43 पुत्र भाग चंद निवासी झमाच के रूप में हुई है.

5 men died in road accident
सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत
एसपी गुरदेव चंद ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. मौके पर पुलिस राहत कार्य में लगी हुई है।

मंडी: सराज घाटी के शिवाथाना में रविवार दोपहर को एक कार 300 मीटर खाई में जा गिरी. सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में कार के परखच्‍चे उड़ गए.

road accident mandi
गहरी खाई में गिरी गाड़ी

शव इधर-उधर खुले में बिखरे पड़े हुए थे. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. कार सवार सभी लोग स्थानीय बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कार सवार सीएम जयराम ठाकुर की भाटकीधार में हो रही चुनावी जनसभा में जा रहे थे. इस बीच रविवार दोपहर पौने एक बजे के करीब कार बागा चनोगी से एक किलोमीटर पीछे करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई.

road accident mandi
दुर्घटनास्थल पर पड़ा व्यक्ति का शव

पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. मृतकों की पहचान कुंबर सिंह 43 पुत्र भदरु निवासी गांव हेंचल डाकघर शिवाथाना तहसील थुनाग, प्रेम राज 30 पुत्र दमोदर दास गांव झमाच शिवा थाना, रोशन लाल 38 पुत्र पोशु निवासी निवासी गांव झमाचा, चिरंजी लाल 36 पुत्र नरपत निवासी गांव झमाच, कृष्ण चंद 43 पुत्र भाग चंद निवासी झमाच के रूप में हुई है.

5 men died in road accident
सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत
एसपी गुरदेव चंद ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. मौके पर पुलिस राहत कार्य में लगी हुई है।
सीएम की चुनावी जनसभा में जा रही कार खाई में गिरी, पांच लोगों की दर्दनाक मौत
सराज के शिवाथाना में पेश आया हादसा, मौके पर राहत कार्य में जुटी पुलिस

मंडी। सराज घाटी के शिवाथाना में र‍विवार दोपहर को एक कार 300 मीटर खाई में जा गिरी। सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका नजदीकी स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थान में उपचार चल रहा है। घटना में कार के परखच्‍चे उड़ गए। जबकि शव इधर उधर खुले में बिखरे पड़े हुए हैं। हादसे के कारण अभी तक साफ नहीं हो पाए हैं। कार सवार सभी लोग स्‍थानीय बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि उक्‍त लोग कार के माध्‍यम से सीएम जयराम ठाकुर की भाटकीधार में चुनावी जनसभा में शरीक होने जा रहे थे। इस बीच रविवार दोपहर पौने एक बजे एक आल्टो कार बागाचनोगी के पास एक किलोमीटर पीछे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार सड़क से करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्‍य‍क्ति खेम चंद पुत्र खान सिंह गांव छैरा खड डाकघर थाना शिव तहसीन थुनाग जिला मंडी को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। स्थानीय पुलिस ब जनता राहत कार्य मे मौका पर लगी है मृतकों की पहचान  कुंबर सिंह 43 पुत्र भदरु निवासी गांव हेंचल डाकघर शिवाथाना तहसील थुनाग, प्रेम राज 30 पुत्र दमोदर दास गांव झमाच शिवा थाना, रोशन लाल 38 पुत्र पोशु निवासी निवासी गांव झमाचा, चिरंजी लाल 36 पुत्र नरपत निवासी गांव झमाच, कृष्ण चंद 43 पुत्र भाग चंद निवासी झमाच के रूप में हुई है। इधर, एसपी गुरदेव चंद ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मौके पर पुलिस राहत कार्य में लगी हुई है।

--
Regards & Thanks

Rakesh Kumar,
Reporter/Content Editor,
ETV Bharat, Location Mandi (H.P.)
Employee Id : 7205686
MOJO Kit No. : 1133
Mob. No. 70182-40610, 94189-30506
Last Updated : May 5, 2019, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.