मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अभी तक 400 से अधिक मरीजों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. ताजा मामले में मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमित बिलासपुर की एक महिला व हमीरपुर के एक व्यक्ति की मौत हो गई.
सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण के चलते दो लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि मृतकों में बिलासपुर के झंडुत्ता की 80 वर्षीय महिला और हमीरपुर के 50 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि मृतकों के के परिवार को सूचित कर दिया गया है और इनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
मंडी जिला में पिछले 4 दिन में 600 से अधिक मामले :
गौरतलब है कि बीते चार दिन से मंडी जिला में 600 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार के पार हो गया है. जबकि सक्रिय मामले 5,605 तक पहुंच गए हैं. इसके अलावा 21,386 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं.
पढ़ें: खेल मंत्री का तंज, कांग्रेस में सीएम के इच्छुक इतने कि दो टीमें बनाकर क्रिकेट मैच हो जाए