ETV Bharat / state

दिल्ली से लौटे व्यक्ति ने बरती लापरवाही, पहले मां को खोया और अब खतरे में पड़े गांव के लोग - himachal news

सुंदरनगर के बाढ़ूरोहाड़ा पंचायत के एक वार्ड में एक साथ 32 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 2 महिलाओं की मौत भी हो चुकी है. जानकारी के अनुसार बाढ़ूरोहाड़ा पंचायत के वार्ड 2 रोहाड़ा का रहने वाला एक व्यक्ति किसी काम के सिलसिले से दिल्ली गया था, लेकिन जैसे ही वह व्यक्ति अपने घर पहुंचा तो वह पूरे गांव में और अपने वार्ड में घूमता रहा. जिसके चलते कई लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए.

32 people simultaneously corona infected
फोटो.
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 5:21 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है जिस कारण सरकार और प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ चुकी हैं. अब देखा जा रहा है कि शहर के बाद कोरोना गांव में भी अपनी दस्तक दे चुका है. जिस कारण कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उपमंडल सुंदरनगर के बाढ़ूरोहाड़ा पंचायत के एक वार्ड में एक साथ 32 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 2 महिलाओं की मौत भी हो चुकी है.

दिल्ली से लौटा था व्यक्ति

मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ूरोहाड़ा पंचायत के वार्ड 2 रोहाड़ा का रहने वाला एक व्यक्ति किसी काम के सिलसिले से दिल्ली गया था, लेकिन जैसे ही वह व्यक्ति अपने घर पहुंचा तो वह पूरे गांव में और अपने वार्ड में घूमता रहा, लेकिन कुछ दिनों बाद उसे और उसकी माता को तेज बुखार आने लगा. जैसे ही बेटा और माता करसोग अस्पताल में इलाज करवाने के लिए पहुंचे तो डॉक्टरों द्वारा उनका कोरोना टेस्ट लिया गया, जिसमें दोनों ही कोरोना संक्रमित पाए गए.

रास्ते में ही तोड़ा दम

जब संक्रमित पाई गई महिला की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई और महिला का अंतिम संस्कार स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना नियमों के तहत ड़डौर स्थित सुकेती खड्ड के किनारे किया.

एक रिश्तेदार ने भी तोड़ा दम

उसके तुरंत बाद मृतक महिला की एक रिश्तेदार महिला को भी तेज बुखार आने लगा जब उसका और उसके बेटे का कोरोना टेस्ट लिया गया तो वह दोनों भी संक्रमित पाए गए और उसी रात को उस 73 वर्षीय महिला ने भी अपने घर में दम तोड़ दिया.

क्षेत्र के 28 लोग कोरोना संक्रमित

जब क्षेत्र के अन्य लोगों का कोरोना टेस्ट लिया गया तो एक साथ 28 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. अब लोगों का कहना है कि अगर दिल्ली से वापस लौटे व्यक्ति ने सावधानियां बरती होती तो आज पूरे क्षेत्र के लोगों को कोरोना से जूझना नहीं पड़ता.

सीएमओ मंडी ने दी जानकारी

उधर, सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि बीते कुछ दिनों में क्षेत्र में 32 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिसमें से दो महिलाओं की मौत हो चुकी है. वहीं, उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बाहरी राज्यों से लौटते ही अपने आप को 7 दिनों तक होम आइसोलेट करें और लक्षण आने पर तुरंत अस्पताल का रुख करें. ताकि इस कोरोना महामारी पर काबू पाया जा सके. वहीं, उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र के अन्य लोगों के भी कोरोना सैंपल लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग को 70 फीसदी अभिभावक-शिक्षकों ने भेजे सुझाव, 10वीं के छात्र किए जाएं प्रमोट

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है जिस कारण सरकार और प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ चुकी हैं. अब देखा जा रहा है कि शहर के बाद कोरोना गांव में भी अपनी दस्तक दे चुका है. जिस कारण कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उपमंडल सुंदरनगर के बाढ़ूरोहाड़ा पंचायत के एक वार्ड में एक साथ 32 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 2 महिलाओं की मौत भी हो चुकी है.

दिल्ली से लौटा था व्यक्ति

मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ूरोहाड़ा पंचायत के वार्ड 2 रोहाड़ा का रहने वाला एक व्यक्ति किसी काम के सिलसिले से दिल्ली गया था, लेकिन जैसे ही वह व्यक्ति अपने घर पहुंचा तो वह पूरे गांव में और अपने वार्ड में घूमता रहा, लेकिन कुछ दिनों बाद उसे और उसकी माता को तेज बुखार आने लगा. जैसे ही बेटा और माता करसोग अस्पताल में इलाज करवाने के लिए पहुंचे तो डॉक्टरों द्वारा उनका कोरोना टेस्ट लिया गया, जिसमें दोनों ही कोरोना संक्रमित पाए गए.

रास्ते में ही तोड़ा दम

जब संक्रमित पाई गई महिला की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई और महिला का अंतिम संस्कार स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना नियमों के तहत ड़डौर स्थित सुकेती खड्ड के किनारे किया.

एक रिश्तेदार ने भी तोड़ा दम

उसके तुरंत बाद मृतक महिला की एक रिश्तेदार महिला को भी तेज बुखार आने लगा जब उसका और उसके बेटे का कोरोना टेस्ट लिया गया तो वह दोनों भी संक्रमित पाए गए और उसी रात को उस 73 वर्षीय महिला ने भी अपने घर में दम तोड़ दिया.

क्षेत्र के 28 लोग कोरोना संक्रमित

जब क्षेत्र के अन्य लोगों का कोरोना टेस्ट लिया गया तो एक साथ 28 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. अब लोगों का कहना है कि अगर दिल्ली से वापस लौटे व्यक्ति ने सावधानियां बरती होती तो आज पूरे क्षेत्र के लोगों को कोरोना से जूझना नहीं पड़ता.

सीएमओ मंडी ने दी जानकारी

उधर, सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि बीते कुछ दिनों में क्षेत्र में 32 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिसमें से दो महिलाओं की मौत हो चुकी है. वहीं, उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बाहरी राज्यों से लौटते ही अपने आप को 7 दिनों तक होम आइसोलेट करें और लक्षण आने पर तुरंत अस्पताल का रुख करें. ताकि इस कोरोना महामारी पर काबू पाया जा सके. वहीं, उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र के अन्य लोगों के भी कोरोना सैंपल लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग को 70 फीसदी अभिभावक-शिक्षकों ने भेजे सुझाव, 10वीं के छात्र किए जाएं प्रमोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.