मंडी: मंडी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चरस व हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सुंदरनगर में पुलिस ने 768 ग्राम चरस के साथ युवक को पकड़ा है. जबकि एसआईयू टीम ने बल्ह घाटी में एक व्यक्ति से 7.68 ग्राम हेरोइन बरामद की है. दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसरा, पुलिस थाना सुंदरनगर के एसएचओ गुरबचन सिंह सोमवार को पुंघ में नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी बीच मनाली से चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोड़वेज की बस की तलाशी ली गई. इस दौरान बस में सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 768 ग्राम चरस बरामद हुई.
आरोपी की पहचान दुनी चंद 25 पुत्र हीरा लाल निवासी बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है. पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ें-11वीं और 12वीं के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करेगा सर्व शिक्षा अभियान, ऑनलाइन होगा टेस्ट
वहीं, बल्ह पुलिस थाना के तहत एसआईयू टीम गश्त कर रही थी. इस बीच बैहल में सड़क किनारे खड़ा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका. इस दौरान पुलिस ने उससे 7.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया. आरोपी की पहचान योगेंद्र कुमार पुत्र प्रकाश चंद निवासी जिला मंडी के रूप में हुई है.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि नशे के विरुद्ध पुलिस की मुहिम जारी है. सोमवार को दो मामलों में दो लोगों को नशे की खेप के साथ दबोचा गया है, जिन्हें कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल पर लाई जा रही है.
ये भी पढे़ें-SSA ने छात्रों के लिए तैयार किया वेब पोर्टल, एक क्लिक पर मिलेगी वोकेशनल कोर्सेज से जुड़ी जानकारी