मंडी: सीएम जयराम ठाकुर के गृहजिला में जनमंचों के माध्यम से शिकायतों और मांगों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है. जिला मंडी में अब तक 17 जनमंचों का आयोजन किया गया है.
जनमंच के माध्यम से अभी तक 2016 शिकायतें और 5088 मांगें सरकार व संबंधित विभागों तक पहुंची हैं, जिनमें से कुल 6938 शिकायतों और मांगों को पूरा किया गया है और 166 मांगों को पूरा करने के लिए धन का प्रावधान किया जा रहा है.
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने जनमंच कार्यक्रम की बैठक के दौरान बताया कि जनमंच के माध्यम से जिले की जनता को अपनी बात रखने का बेहतरीन मंच देने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार और प्रशासन जनता के घर-द्वार पर जाकर उनकी बातों को सुनने के साथ-साथ उनपर पूरा अम्ल भी किया जा रहा है.