मंडीः अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के चलते छोटी काशी मंडी गुरुवार को देव ध्वनियों से गूंज उठी. महोत्सव के विधिवत शुभारंभ से 1 दिन पहले गुरुवार को लघु शोभायात्रा निकालकर मंडी जिला प्रशासन ने बाबा भूतनाथ को शिवरात्रि महोत्सव का आमंत्रण दिया. मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर राज देवता श्री माधव राय की ओर से बाबा भूतनाथ को शिवरात्रि मेले का निमंत्रण देने उनके दरबार पहुंचे.
7 दिनों तक चलेगा शिवरात्रि महोत्सव
इस बार मंडी में शिवरात्रि महोत्सव 12 मार्च से शुरू होगा जो 7 दिनों तक चलेगा, शिवरात्रि महोत्सव के लिए मंडी रियासत के 216 देवी देवताओं को जिला प्रशासन ने निमंत्रण भेजा है. सर्व देवता समिति के प्रधान व अन्य सदस्यों ने भगवान माधव राय मंदिर परिसर में प्राचीन परंपरा के अनुसार सभी देवी देवताओं का स्वागत किया, कुछ देवी देवताओं ने राज महल में भगवान माधव राय के सामने अपनी हाजिरी भरी. 1 वर्ष बाद देवी देवताओं के आगमन से मंडी शहर वाद्य यंत्रों से गुंजायमान हो गया है. वहीं देव संस्कृति की इस झलक को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंडी शहर में उमड़े.
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले का शुभारंभ करेंगें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
सर्व देवता समिति के प्रधान शिवपाल शर्मा ने कहा कि 11 मार्च को 132 देवी देवता शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करने के लिए छोटी काशी मंडी पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि छोटी काशी मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे. उन्होंने कहा कि दोपहर 2:00 बजे राज देवता माधव राय की अगुवाई में पहली जलेब निकाली जाएगी और परंपरा के अनुसार दिलीप में अन्य देवी देवताओं के रथ भगवान माधव राय की पालकी के पीछे चलेंगे. उन्होंने कहा कि इस जलेब में चुनिंदा देवी देवता ही भाग लेंगे.
ये भी पढ़ेंः- डबल ईंजन सरकार का खेल...हजारों करोड़ों के कर्जे का अरबों के घाटे से हुआ मेल: राजेंद्र राणा