ETV Bharat / state

अटल टनल के जरिए लाहौल पहुंचा पेट्रोल-डीजल, लोगों की सुविधा के लिए उठाया गया कदम - लाहौल स्पीति में पेट्रोल पंप

फरवरी के महीने में पहली बार लाहौल के छुरपक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति की जा रही है. अटल टनल से गुजरते समय अग्निशमन वाहन भी टैंकर के साथ-साथ रहा. पेट्रोल पंप के प्रभारी राज गडफा ने बताया कि पहली बार फरवरी महीने में छुरपक पेट्रोल पंप में डीजल और पेट्रोल की आपूर्ति की जा रही है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 12:22 PM IST

कुल्लू: अटल टनल रोहतांग होकर एलपीएस का पेट्रोल से भरा एक टैंकर छुरपक पहुंचा. ऐसा पहली बार हुआ है कि घाटी में सर्दी के मौसम में भी उपभोक्ताओं को लाहौल के एकमात्र छुरपक पेट्रोल पंप से डीजल और पेट्रोल की आपूर्ति जारी है.

फरवरी में पहली बार की जा रही पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति

पेट्रोल पंप के प्रभारी राज गडफा ने बताया कि सुरक्षा मानक पूरा करते हुए अटल टनल होकर पेट्रोल का एक टैंकर कुल्लू से छुरपक पेट्रोल पंप पहुंचाया गया है. अटल टनल से गुजरते समय अग्निशमन वाहन भी टैंकर के साथ-साथ रहा. गडफा ने बताया कि पहली बार फरवरी महीने में छुरपक पेट्रोल पंप में डीजल और पेट्रोल की आपूर्ति की जा रही है.

टैक्सी चालकों, किसानों, सैलानियों की सुविधा के लिए कदम

राज गडफा ने कहा कि जरूरत पड़ने पर अटल टनल होकर डीजल और पेट्रोल का टैंकर छुरपक पेट्रोल पंप पहुंचाया जाएगा ताकि लोगों को पेट्रोल और डीजल की कमी का सामना न करना पड़े. छुरपक पेट्रोल पंप के बाद 372 किमी आगे लेह में अगला पेट्रोल पंप है. एलपीएस के चेयरमैन सुदर्शन जस्पा ने कहा कि प्रबंधन की कोशिश है कि घाटी में टैक्सी चालकों, किसानों, सैलानियों और आम जनता को छुरपक पेट्रोल पंप से ईंधन की आपूर्ति सुचारु रूप से मिलती रहे.

ये भी पढ़ें: सवालों के घेरे में स्वास्थ्य विभाग! कोरोना वैक्सीनेशन के बाद बीमार चल रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत

कुल्लू: अटल टनल रोहतांग होकर एलपीएस का पेट्रोल से भरा एक टैंकर छुरपक पहुंचा. ऐसा पहली बार हुआ है कि घाटी में सर्दी के मौसम में भी उपभोक्ताओं को लाहौल के एकमात्र छुरपक पेट्रोल पंप से डीजल और पेट्रोल की आपूर्ति जारी है.

फरवरी में पहली बार की जा रही पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति

पेट्रोल पंप के प्रभारी राज गडफा ने बताया कि सुरक्षा मानक पूरा करते हुए अटल टनल होकर पेट्रोल का एक टैंकर कुल्लू से छुरपक पेट्रोल पंप पहुंचाया गया है. अटल टनल से गुजरते समय अग्निशमन वाहन भी टैंकर के साथ-साथ रहा. गडफा ने बताया कि पहली बार फरवरी महीने में छुरपक पेट्रोल पंप में डीजल और पेट्रोल की आपूर्ति की जा रही है.

टैक्सी चालकों, किसानों, सैलानियों की सुविधा के लिए कदम

राज गडफा ने कहा कि जरूरत पड़ने पर अटल टनल होकर डीजल और पेट्रोल का टैंकर छुरपक पेट्रोल पंप पहुंचाया जाएगा ताकि लोगों को पेट्रोल और डीजल की कमी का सामना न करना पड़े. छुरपक पेट्रोल पंप के बाद 372 किमी आगे लेह में अगला पेट्रोल पंप है. एलपीएस के चेयरमैन सुदर्शन जस्पा ने कहा कि प्रबंधन की कोशिश है कि घाटी में टैक्सी चालकों, किसानों, सैलानियों और आम जनता को छुरपक पेट्रोल पंप से ईंधन की आपूर्ति सुचारु रूप से मिलती रहे.

ये भी पढ़ें: सवालों के घेरे में स्वास्थ्य विभाग! कोरोना वैक्सीनेशन के बाद बीमार चल रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.