लाहौल स्पीति: जिला लाहौल प्रीति के लोगों को अब कोरोना वैक्सीन के पंजीकरण के लिए मोबाइल नेटवर्क की राह नहीं देखनी होगी. लाहौल स्पीति के दुर्गम गांव में मोबाइल नेटवर्क सुविधा ना होने के चलते अब लोगों को ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा दी जाएगी. इस सुविधा से अब लाहुल घाटी के लोगों को कोविड पोर्टल में पंजीकरण में काफी मदद मिलेगी.
लाहौल स्पीति में कई गांव में मोबाइल की सुविधा बेहतर नहीं है. जिसके चलते ऑनलाइन पंजीकरण करवाने में लोगों को खासी दिक्कतें आ रही थी. घाटी के लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन के द्वारा अब यह सुविधा भी जारी कर दी गई है. अब टीकाकरण के लिए 80 फीसदी पंजीकरण ऑफलाइन माध्यम से होगा. इसके लिए फोन करके बुकिंग करनी होगी, उनमें लॉटरी के आधार पर नंबर आएगा. इसके अलावा 20 फीसदी को ऑनलाइन पंजीकरण से ही होगा.
पंंजीकरण के लिए प्रशासन ने दिए तीन विकल्प
टीकाकरण के लिए पहले लोगों को पंजीकरण करना होगा. इसके लिए प्रशासन ने लोगों को तीन विकल्प दिए हैं. लोग बुधवार सुबह 10 से दोपहर 3 बजे के बीच केलांग में आधार, पैन, पेंशन, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस लेकर पुलिस ग्राउंड पहुंचकर पंजीकरण कर सकते हैं. इसके अलावा फोन और एक विशेष लिंक से भी पंजीकरण हो सकता है. इस प्रक्रिया में 18 से 44 साल के अलावा 45 से अधिक आयु वाले भी पंजीकरण कर सकते हैं. हालांकि 45 साल से ऊपर वालों का अलग कोटे से टीकाकरण होगा.
20 मई को शुरू होगा टीकाकरण अभियान
उपायुक्त लाहौल-स्पीति पंकज राय ने कहा कि मंगलवार को लाहौल घाटी में पंजीकरण नहीं हो सका. ऐसे में अब नई व्यवस्था के आधार पर 20 मई को टीकाकरण अभियान शुरू होगा. टीकाकरण के को-ऑर्डिनेटर सीडीपीओ खुशबिंदर ने बताया कि बुधवार शाम पांच बजे लॉटरी के माध्यम से टीकाकरण के लिए लोगों के नाम निकाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: भेड़पालकों ने पैदल लांघ दिया रोहतांग दर्रा, लाहौल घाटी में जमाया डेरा