ETV Bharat / state

अब केलांग से कोकसर के लिए चलेगी HRTC की बस, ग्रामीणों को पैदल सफर से मिलेगी निजात - बर्फ हटाने का काम लाहौल स्पीति

केलांग से कोकसर रोड पर जल्द बस सेवा शुरू कर दी जाएगी. बीते दिनों केलांग से कोकसर सड़क पर भी बस का ट्रायल किया और अब इस रूट पर भी बस सेवा को शुरू कर दिया गया है. बस सेवा के शुरू होने से अब इलाके के लोगों को सफर करने में आसानी होगी.

Keylong to koksar bus route
Keylong to koksar bus route
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 8:41 AM IST

लाहौल स्पीति: जिले में बीआरओ घाटी की सड़कों से बर्फ हटाने का काम लगातार कर रहा है. वहीं, सड़क से बर्फ हटने पर एचआरटीसी भी विभिन्न बस रूटों पर बसों के ट्रायल कर रही है. ट्रायल में सफलता मिलने के बाद अब केलांग से कोकसर रोड पर भी निगम बस सेवा शुरू करने जा रहा है.

एचआरटीसी केलांग डिपो ने बीते दिनों केलांग से कोकसर सड़क पर भी बस का ट्रायल किया था. और अब इस रूट पर बस सेवा शुरू कर दी गई है. ताकि घाटी के लोगों को बस की सुविधा मिल सके.

केलांग से रवाना होगी बस

बस शाम को केलांग से पांच बजकर 15 मिनट पर चलेगी और कोकसर में ही रात्रि ठहराव करेगी. बस सुबह सवा आठ बजे कोकसर से केलांग के लिए रवाना होगी. बर्फबारी और सर्दियों के चलते यह बस सेवा दिसंबर में बंद कर दी गई थी. ग्रामीणों को पैदल सफर करने से भी निजात मिल जाएगी.

Keylong to koksar bus route
केलांग से कोकसर के लिए बस सेवा.

पैदल सफर से मिलेगी निजात

डिंफुक और कोकसर के सभी ग्रामीण सर्दियों में कुल्लू-मनाली का रुख कर लेते थे. इस बार अटल टनल रोहतांग इन ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हुई और ग्रामीण सर्दियों में भी कोकसर आते-जाते रहे. ग्रामीण इस साल मार्च में ही कुल्लू-मनाली से घर लौट आए हैं. बस सेवा शुरू न होने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से कोकसर की दूरी लगभग सात किमी है. बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों को अब यह सफर पैदल नहीं करना पड़ेगा.

ग्रामीणों को मिली राहत

कोकसर पंचायत के पूर्व प्रधान अमर चंद और उप प्रधान सोनम ने बताया कि बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों को राहत मिली है. कोकसर में रौनक भी लौट आई है. दूसरी ओर लेह-लद्दाख के लिए बस ट्रायल मौसम पर निर्भर रहेगा. रोज खराब चल रहे मौसम और हिमस्खलन की घटना को देखते हुए एचआरटीसी अभी कुछ दिन लेह रूट पर ट्रायल नहीं करेगा.

लेह के लिए भी होगा ट्रायल

वहीं, एचआरटीसी के आरएम मंगल चंद मनेपा ने बताया कि बस का ट्रायल सफल होते ही केलंग से कोकसर के लिए बस सेवा शुरू कर दी है. लेह रूट पर बस का ट्रायल मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर होगा. मौसम खुलने के बाद और सड़क की हालत बेहतर होने के बाद ही लेह के लिए बस का ट्रायल किया जाएगा.

पढ़ें- हिमाचल दिवस: छोटे राज्य की बड़ी पहचान, 1948 में थी 228 किलोमीटर सड़कें, अब आंकड़ा 40 हजार किलोमीटर पार

लाहौल स्पीति: जिले में बीआरओ घाटी की सड़कों से बर्फ हटाने का काम लगातार कर रहा है. वहीं, सड़क से बर्फ हटने पर एचआरटीसी भी विभिन्न बस रूटों पर बसों के ट्रायल कर रही है. ट्रायल में सफलता मिलने के बाद अब केलांग से कोकसर रोड पर भी निगम बस सेवा शुरू करने जा रहा है.

एचआरटीसी केलांग डिपो ने बीते दिनों केलांग से कोकसर सड़क पर भी बस का ट्रायल किया था. और अब इस रूट पर बस सेवा शुरू कर दी गई है. ताकि घाटी के लोगों को बस की सुविधा मिल सके.

केलांग से रवाना होगी बस

बस शाम को केलांग से पांच बजकर 15 मिनट पर चलेगी और कोकसर में ही रात्रि ठहराव करेगी. बस सुबह सवा आठ बजे कोकसर से केलांग के लिए रवाना होगी. बर्फबारी और सर्दियों के चलते यह बस सेवा दिसंबर में बंद कर दी गई थी. ग्रामीणों को पैदल सफर करने से भी निजात मिल जाएगी.

Keylong to koksar bus route
केलांग से कोकसर के लिए बस सेवा.

पैदल सफर से मिलेगी निजात

डिंफुक और कोकसर के सभी ग्रामीण सर्दियों में कुल्लू-मनाली का रुख कर लेते थे. इस बार अटल टनल रोहतांग इन ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हुई और ग्रामीण सर्दियों में भी कोकसर आते-जाते रहे. ग्रामीण इस साल मार्च में ही कुल्लू-मनाली से घर लौट आए हैं. बस सेवा शुरू न होने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से कोकसर की दूरी लगभग सात किमी है. बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों को अब यह सफर पैदल नहीं करना पड़ेगा.

ग्रामीणों को मिली राहत

कोकसर पंचायत के पूर्व प्रधान अमर चंद और उप प्रधान सोनम ने बताया कि बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों को राहत मिली है. कोकसर में रौनक भी लौट आई है. दूसरी ओर लेह-लद्दाख के लिए बस ट्रायल मौसम पर निर्भर रहेगा. रोज खराब चल रहे मौसम और हिमस्खलन की घटना को देखते हुए एचआरटीसी अभी कुछ दिन लेह रूट पर ट्रायल नहीं करेगा.

लेह के लिए भी होगा ट्रायल

वहीं, एचआरटीसी के आरएम मंगल चंद मनेपा ने बताया कि बस का ट्रायल सफल होते ही केलंग से कोकसर के लिए बस सेवा शुरू कर दी है. लेह रूट पर बस का ट्रायल मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर होगा. मौसम खुलने के बाद और सड़क की हालत बेहतर होने के बाद ही लेह के लिए बस का ट्रायल किया जाएगा.

पढ़ें- हिमाचल दिवस: छोटे राज्य की बड़ी पहचान, 1948 में थी 228 किलोमीटर सड़कें, अब आंकड़ा 40 हजार किलोमीटर पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.