ETV Bharat / state

मनाली में किसानों व बागवानों के लिए कार्यशाला का आयोजन, दी गई अहम जानकारी - किसानों व बागवानों के लिए मनाली में कार्यशाला का आयोजन

मनाली में किसानों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में कुल्लू व मनाली के बागवानों और किसानों ने हिस्सा हिस्सा. इस दौरान किसानों व बागवानों को हाई टेक्नोलॉजी वाली मशीनों के बारे में बारीकी से बताया गया.

मनाली में  कार्यशाला का आयोजन
मनाली में कार्यशाला का आयोजन
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Nov 8, 2020, 12:58 PM IST

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में जापानी कंपनी मकिटा के द्वारा किसानों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में कुल्लू व मनाली के बागवानों और किसानों ने हिस्सा हिस्सा. इस दौरान किसानों व बागवानों को हाई टेक्नोलॉजी वाली मशीनों के बारे में बारीकी से बताया गया.

कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि ये सभी उपकरण कम समय में काफी अधिक काम करती है. माइलेज के मामले में भी मकिटा कंपनी की सभी मशीनें अच्छी हैं. कंपनी के पास पावर टिलर, पावर चैन, पावर फोर स्टॉक 320 टूल्स, अच्छी किस्म के बैटरी टूल्स, किसानों के लिए बैटरी से चलने वाले कई उपकरण, अच्छी क्वालिटी के उपकरण, बागबानों के लिए प्रूनिंग के लिए अच्छे कटर, टूल्स बैटरी की कंपनी छह महीने की गारंटी दे रही है.

अधिकारियों ने बताया कि कॉर्डलेस हीटेड जैकेट भी कंपनी द्वारा बनाई गई है, जो कि बिजली से चार्ज होगी और हीट पैदा करेगी. इन जैकट के जरिए बागबान सर्दियों में भी बिना ठंड की परवाह किए अपने कृषि काम आसानी से निपटा सकते हैं. मोबाइल भी इस जैकेट के जरिए बागवान चार्ज कर पाएंगे. प्रूनिंग के लिए तेजधार कटर जो कि बड़ी सरलता से काम करती है.

उद्यान विभाग कुल्लू के उपनिदेशक डॉ. बेन्स ने जानकारी देते हुए बताया कि पावर टिलर पर जिला कुल्लू में विभाग खर्च 3 से 4 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग इस कंपनी की मशीनों पर पहले ट्रायल करेगा, उसके बाद मशीनों पर स्कीम देने के बारे विभाग योजना बनाएगा. इस दौरान प्रेम शर्मा कुल्लू फल उत्पादक मंडल के अध्यक्ष ने भी बागबानों को संबंधित कंपनी के उपकरणों की जानकारी दी.

कार्यक्रम के आयोजक प्रसून ऑर्चर्ड कुल्लू के एमडी प्रसून शर्मा ने कहा कि मकिटा कंपनी की हाई टेक्नोलॉजी मशीनों से बागबानों को कार्य करने में अब और सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि यदि कंपनी के उपकरण पर विभाग भी अनुदान देगा तो इस कंपनी के हाई टेक्नोलॉजी उपकरण बागवानों को काम करने के लिए उपलब्ध होंगे.

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में जापानी कंपनी मकिटा के द्वारा किसानों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में कुल्लू व मनाली के बागवानों और किसानों ने हिस्सा हिस्सा. इस दौरान किसानों व बागवानों को हाई टेक्नोलॉजी वाली मशीनों के बारे में बारीकी से बताया गया.

कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि ये सभी उपकरण कम समय में काफी अधिक काम करती है. माइलेज के मामले में भी मकिटा कंपनी की सभी मशीनें अच्छी हैं. कंपनी के पास पावर टिलर, पावर चैन, पावर फोर स्टॉक 320 टूल्स, अच्छी किस्म के बैटरी टूल्स, किसानों के लिए बैटरी से चलने वाले कई उपकरण, अच्छी क्वालिटी के उपकरण, बागबानों के लिए प्रूनिंग के लिए अच्छे कटर, टूल्स बैटरी की कंपनी छह महीने की गारंटी दे रही है.

अधिकारियों ने बताया कि कॉर्डलेस हीटेड जैकेट भी कंपनी द्वारा बनाई गई है, जो कि बिजली से चार्ज होगी और हीट पैदा करेगी. इन जैकट के जरिए बागबान सर्दियों में भी बिना ठंड की परवाह किए अपने कृषि काम आसानी से निपटा सकते हैं. मोबाइल भी इस जैकेट के जरिए बागवान चार्ज कर पाएंगे. प्रूनिंग के लिए तेजधार कटर जो कि बड़ी सरलता से काम करती है.

उद्यान विभाग कुल्लू के उपनिदेशक डॉ. बेन्स ने जानकारी देते हुए बताया कि पावर टिलर पर जिला कुल्लू में विभाग खर्च 3 से 4 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग इस कंपनी की मशीनों पर पहले ट्रायल करेगा, उसके बाद मशीनों पर स्कीम देने के बारे विभाग योजना बनाएगा. इस दौरान प्रेम शर्मा कुल्लू फल उत्पादक मंडल के अध्यक्ष ने भी बागबानों को संबंधित कंपनी के उपकरणों की जानकारी दी.

कार्यक्रम के आयोजक प्रसून ऑर्चर्ड कुल्लू के एमडी प्रसून शर्मा ने कहा कि मकिटा कंपनी की हाई टेक्नोलॉजी मशीनों से बागबानों को कार्य करने में अब और सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि यदि कंपनी के उपकरण पर विभाग भी अनुदान देगा तो इस कंपनी के हाई टेक्नोलॉजी उपकरण बागवानों को काम करने के लिए उपलब्ध होंगे.

Last Updated : Nov 8, 2020, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.