कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में जिला कुल्लू की उप तहसील सैंज में सफेद स्लेट के अवैध खनन का मामला सामने आया है. अवैध खनन का मामला सामने आने के बाद खनन रोकने गए खनन विभाग के गार्ड और वन विभाग के एक कर्मी पर पत्थरों से हमला किया गया.
मौके पर विस्फोटक पदार्थ भी मिलने की भी खबर सामने आई हैं. खनन गार्ड ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है. जानकारी के मुताबिक, बंजार बीट के खनन कर्मी सुचेत सिंह और वन विभाग के कर्मी दोत राम सैंज के छुरजा में अवैध खनन की शिकायत की जांच करने गए थे. इस दौरान मौके पर सफेद स्लेट की अवैध खदान मिली. यहां पर तीन से चार लोग अवैध खनन करते पाए गए. मौके पर अवैध खनन के चलते की गई 50 से 60 मीटर लंबी टनल और विस्फोटक पदार्थ भी मिले.
सुचेत सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी के साथ वहां से चले जाने को कहा गया. मौके से उन्होंने अपने अधिकारियों को मामले की सूचना दी. इसी दौरान उन पर पत्थरों से हमला किया गया. हमलावरों से बचने के लिए वह और दोतराम टनल में छुप गए और बाद में बड़ी मुशिकल से जान बचाकर वहां से भागे. इसके बाद उन्होंने इस घटना की शिकायत पुलिस दी है.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि सैंज में अवैध खनन का मामला सामने आया है. पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.