मनाली: पर्यटन नगरी मनाली देश विदेश से घूमने आने वाले पर्यटकों की पंसदीदा जगहों में से एक माना जाता है. अब यहां पर भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. मनाली के साथ लगती प्रीणी पंचायत में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है.
जानकारी देते हुए मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि बीते कल मनाली कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है और कोरोना पॉजिटिव पाई गई युवती को बीते कल ही कोविड केयर सेंटर में शिफट किया जा चुका है.
मनाली में कोरोना पॉजिटिव पाई गई युवती विदेश से मनाली पहुंची थी और अपने घर में क्वारंटाइन थी. जितने भी लोग इस युवती के संपर्क में थे, सभी के सैंपलिंग की जा रही है.
रमन घरसंगी ने कहा कि प्रीणी पंचायत का वार्ड नंबर चार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है व इसके अलावा आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है.
साथ ही सभी प्रशासन के अधिकारियों, गांव के प्रधान और उपप्रधान को भी सूचित कर दिया गया है. अब कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की आवाजाही नहीं होगी. स्थानिय प्रशासन की ओर से जरूरी सामान उनके घर द्वार पर ही उपलब्ध करवाया जाएगा.
बता दें कि जिला कुल्लू में अब तक कोरोना वायरस के 22 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से सात लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो कर अपने घर वापिस लौट गए हैं, जबकि 15 मामले अभी भी जिला में एक्टिव हैं.
मनाली एसडीएम ने सभी लोगों से अपील की है कि सभी प्रशासन के आदेशों का पालन करें और यदि कोई प्रशासन के आदेशों की अवेहलना करता हुआ पाया जाता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.