कुल्लू: जिला आयकर विभाग द्वारा मैराथन का आयोजन किया गया. मैराथन में जिले के आयकर अधिकारियों सहित जिले के व्यापारी और अकाउंटेंट शामिल हुए. इस अवसर पर मैराथन "टेक्साथोन" का भी आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत पिरडी आयकर कार्यालय से मोहल चौक तक हुई.
बता दें कि जिला कुल्लू में आयकर विभाग के 159वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस मैराथन का आयोजन किया गया. मैराथन के माध्यम से आयकर कार्यालय कुल्लू के अंतर्गत आने वाले सभी करदाताओं का आभार व्यक्त किया. मैराथन में आयकर कार्यालय के अधिकारी, करदाताओं, इनकम टैक्स काउंसलर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें-पांवटा में फंदे से झूलता मिला बुजुर्ग का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
आयकर अधिकारी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस वित्त वर्ष के दौरान भी आयकर कार्यालय कुल्लू के अंतर्गत आने वाले सभी सम्मानीय करदाता ज्यादा से ज्यादा कर देकर आयकर कार्यालय को आवंटित टैक्स कलेक्शन के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग प्रदान करेंगे और देश के निर्माण में अपना योगदान देंगे.
ये भी पढ़ें-श्रीखंड महादेव की यात्रा पर निकले लेफ्टिनेंट कर्नल को किया गया रेस्क्यू, रास्ते में हो गए थे बीमार