कुल्लू: जिले की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते गांव में इन दिनों तेंदुए का आतंक बना हुआ है. गुरूवार शाम मनाली के साथ लगते पलचान गांव से तेंदुआ एक कुत्ते को उठाकर ले गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
![viral video of leopard hunting dog in manali](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2846977_leopard.jpg)
बता दें कि तेंदुआ के आतंक के चलते गांव में लोग समूहों में आने को मजबूर हो गए हैं. वहीं, शाम होते ही ग्रामीण अपने घरों में दुबक रहे हैं. तेंदुए के गांव के नजदीक आने से आम लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, महिलाएं भी समूह बनाकर बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए जा रही है.
जानकारी के अनुसार कुछ ग्रामीण अपने घरों की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान उन्होंने सड़क के दूसरी ओर बगीचे में एक तेंदुए को देखा, जिसने एक कुत्ते को अपना शिकार बनाया हुआ था और वो उसे घसीट कर ले जा रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी तेंदुआ पालतू कुत्तों और जंगल में चरने गई भेड़-बकरियों को अपना निशाना बना चुका है.
ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि वो जल्द से जल्द तेंदुए को पिंजरे में कैद करें ताकि ग्रामीण राहत की सांस ले सके.