ETV Bharat / state

दो युवकों ने पैदल पार किया रोहतांग दर्रा, कोसकर से पैदल मनाली पंहुचे - People of Lahaul Spiti pass Rohtang Pass

कोकसर के दो युवाओं ने रोहतांग दर्रे के दोनों ओर स्थापित कोकसर व मंडी रेस्क्यू पोस्ट में तैनात जवानों की मदद से रोहतांग दर्रा पार की. टनल और रोहतांग दर्रे पर मार्ग व आवाजाही बंद होने से दोनों युवक पैदल ही मनाली की तरफ निकले थे.

crossed Rohtang Pass on footकोसकर से पैदल रोहतांग दर्रा.
दो युवकों ने पैदल पार किया रोहतांग दर्रा.
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 7:56 PM IST

मनाली: रोहतांग दर्रा के साथ रोहतांग टनल के बंद होने से लाहौल स्पीति के लोग भारी परेशानी झेल रहे हैं. लाहौल स्पीति के लोगों ने अब पैदल ही रोहतांग दर्रे को पार करना शुरू कर दिया है. मंगलवार को कोकसर से दो यात्री 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे को पैदल पार करके मनाली पंहुचे.

crossed Rohtang Pass on footकोसकर से पैदल रोहतांग दर्रा.
दो यात्री 13050 फीट ऊंची रोहतांग दर्रा पैदल पार करके मनाली पंहुचे.

सोमवार 25 नवंबर से बीआरओ ने रोहतांग सुरंग से आवाजाही पर पूर्ण रोक लगा दी है, लेकिन कुछ जरूरतमंद लोग दर्रा पैदल पार करने का जोखिम उठा रहे हैं. वहीं, मौसम के बदले मिजाज के चलते बीआरओ को भी रोहतांग दर्रा खोलने में कठिनाई आ रही है. जानकारी के अनुसार रेस्क्यू टीम कोकसर की मदद से मंगलवार को कोकसर के दो युवाओं को सुरक्षित रोहतांग दर्रा पार करवाकर मनाली भेजा गया.

crossed Rohtang Pass on footकोसकर से पैदल रोहतांग दर्रा.
दो युवकों ने पैदल पार किया रोहतांग दर्रा.

सुबह घाटी और रोहतांग में मौसम अनुकूल होने पर यात्रियों को दर्रा पार करने की अनुमति दी गई, जबकि दोपहर बाद मौसम ने फिर करवट बदली और हल्की बर्फबारी शुरू हो गई, लेकिन यात्रियों ने बर्फबारी से पहले ही दर्रा पार कर लिया था.

मनाली: रोहतांग दर्रा के साथ रोहतांग टनल के बंद होने से लाहौल स्पीति के लोग भारी परेशानी झेल रहे हैं. लाहौल स्पीति के लोगों ने अब पैदल ही रोहतांग दर्रे को पार करना शुरू कर दिया है. मंगलवार को कोकसर से दो यात्री 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे को पैदल पार करके मनाली पंहुचे.

crossed Rohtang Pass on footकोसकर से पैदल रोहतांग दर्रा.
दो यात्री 13050 फीट ऊंची रोहतांग दर्रा पैदल पार करके मनाली पंहुचे.

सोमवार 25 नवंबर से बीआरओ ने रोहतांग सुरंग से आवाजाही पर पूर्ण रोक लगा दी है, लेकिन कुछ जरूरतमंद लोग दर्रा पैदल पार करने का जोखिम उठा रहे हैं. वहीं, मौसम के बदले मिजाज के चलते बीआरओ को भी रोहतांग दर्रा खोलने में कठिनाई आ रही है. जानकारी के अनुसार रेस्क्यू टीम कोकसर की मदद से मंगलवार को कोकसर के दो युवाओं को सुरक्षित रोहतांग दर्रा पार करवाकर मनाली भेजा गया.

crossed Rohtang Pass on footकोसकर से पैदल रोहतांग दर्रा.
दो युवकों ने पैदल पार किया रोहतांग दर्रा.

सुबह घाटी और रोहतांग में मौसम अनुकूल होने पर यात्रियों को दर्रा पार करने की अनुमति दी गई, जबकि दोपहर बाद मौसम ने फिर करवट बदली और हल्की बर्फबारी शुरू हो गई, लेकिन यात्रियों ने बर्फबारी से पहले ही दर्रा पार कर लिया था.

Intro:लोकेशन मनाली
सचिन शर्मा
दो युवकों ने पैदल पार किया रोहतांग दर्रा।

कोसकर से पैदल रोहतांग दर्रा पार कर मनाली पँहुचे दोनों युवक।

रोहतांग दर्रे के दोनों और स्थापित कोकसर और मढ़ी में रेस्क्यू पोस्ट में तैनात जवानों की मदद से पार की रोहतांग दर्रा।

टनल से आवाजाही बंद होने और रोहतांग दर्रे पर मार्ग बंद होने से पैदल ही मनाली की तरफ निकले थे दोनों युवा।Body:एंकर:-रोहतांग दर्रा बंद होने और रोहतांग टनलभी बंद होने से अब जिला लाहौल स्पीति के लोगों ने रोहतांग दर्रा को पैदल ही पार करना आरम्भ कर दिया है।इसी के चलते आज कोकसर से दो यात्रियों ने 13050 फ़ीट ऊंची रोहतांग दर्रा पैदल पार कर मनाली पँहुचे। सोमवार 25 नवम्बर से बीआरओ ने रोहतांग सुरंग से आवाजाही पर पूर्ण रोक लगा दी है। इसके चलते अब कुछ जरूरतमंद लोग दर्रा पैदल पार करने का जोखिम उठा रहे हैं। वहीं मौसम के बदले मिजाज के चलते बीआरओ को भी रोहतांग दर्रा खोलने में कठिनाई आ रही है। बचाव चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेस्क्यू टीम कोकसर की मदद से मंगलवार को कोकसर के दो युवाओं को रोहतांग दर्रा सुरक्षित पार कर मनाली भेजे गए। सुबह घाटी और रोहतांग में मौसम अनुकूल होने पर यात्रियों को दर्रा पार करने की अनुमति दी गई, जबकि दोपहर बाद मौसम ने फिर करवट बदला और हल्की बर्फ़बारी शुरू हुई। लेकिन यात्रियों ने बर्फबारी से पहले ही दर्रा पार कर लिया था। ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.