कुल्लूः हिमाचल में रविवार को आगजनी के बड़े मामले सामने आए हैं. शिमला के रोहड़ू में 17 परिवार घरों में आग लगने और एक 80 साल की बुजुर्ग महिला की जिंदा जलने से मौत हो गई. वहीं जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की मोहनी पंचायत में कल्याला गांव में आगजनी की घटना में रविवार को चार बजे के करीब दो मकान जलकर राख हो गए.
इस घटना में पीड़ित परिवारों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. पीड़ित परिवार आग लगने के कारण कोई भी सामान जलने से नहीं बचा पाया. घरों में आग लगते ही पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार मोहनी पंचायत के कल्याला गांव में चार भाईयों चमन लाल, पुत्र जयसी राम, दीनानाथ पुत्र रामसरन, भागचंद पुत्र जगतराम, आलम पुत्र सैयदा राम के ढाई मंजिला मकान में रविवार शाम चार बजे आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया.
आग लगने का पता चलते ही गांव के लोग काबू पाने के लिए मौके की ओर दौड़े, लेकिन तब तक आग पूरी तरह से फैल चुकी थी. आग के बेकाबू होते ही नारायण सिंह पुत्र रामसरन, निवासी कल्याला के ढाई मंजिला मकान भी चपेट में आ गया.
लोगों ने मामले की सूचना दमकल और पुलिस विभाग को दी. जब तक पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची, तब तक काफी नुकसान हो चुका था. आग लगने के बाद पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है.
डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास ने कहा कि बंजार की मोहनी पंचायत के कलियाला गांव में दो मकानों में आग लगी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. तहसीलदार विपिन शर्मा ने कहा कि आग की घटना में प्रभावितों को 40 हजार की फौरी राहत राशि प्रदान कर दी गई है.
वहीं, आगजनी का जो मामला जिला शिमला के रोहड़ू से सामने आया है. उस घटना में रोहड़ू चिड़गांव के दुघियानी गांव में आग लगने से आठ घर जलकर राख हो गए. इस अग्निकांड में 17 परिवार बेघर हो गए हैं. इसी घटना में एक 80 साल की बुजुर्ग महिला की जिंदा जलने से मौत हो गई. आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है.
पढ़ेंः रोहड़ू में भीषण अग्निकांड: 12 घरों में लगी आग...17 परिवार बेघर...बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत