मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में सर्दियों ने दस्तक दे दी है. ऐसे में मनाली व इसके आस पास के क्षेत्र में बर्फबारी का दौर भी आरम्भ हो गया है. घाटी में तापमान के माइन्स में पंहुचने से ठंड ने भी अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है.
खासकर जिला लाहौल स्पीती की तरफ जाने वाले लोगों को खासी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ जहां रोहतांग दर्रे पर माइन्स तापमान होने से मार्ग पर बर्फ और पानी के जमने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं, दूसरी ओर दर्रे पर हो रही बर्फबारी ने लोगों की दिक्कतों को और बढ़ा दिया है.
बात करें यदि मौसम की तो मनाली में लगातार मौसम करवट ले रहा है. घाटी में जहां पिछले कुछ दिनों से गुनगुनी धूप खिली हुई थी वहीं, गुरूवार से मनाली में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. मौसम के करवट लेते ही मनाली में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू हो गया है.
ऐसे में घाटी में एक बार फिर मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए मनाली प्रशासन की और से दो दिन का अलर्ट जारी किया गया है. जानकारी देते हुए मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि घाटी में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें घाटी में गुरूवार से भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया गया है. ऐसे में मनाली प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की है कि मौसम को ध्यान में रखकर ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों का रूख करें.
एसडीएम रमन घरसंगी ने कहा कि मौसम विभाग की और से जारी किए गए मौसम के अलर्ट को देखते हुए किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं और सभी प्रशासनिक अधिकारियों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. रमन घरसंगी ने कहा कि मनाली प्रशासन की तरफ से एक हेल्पलाईन नम्बर भी जारी किया गया है. जिसमें आपदा के समय लोग मदद के लिए सम्पर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- शीत सत्र: प्रदेश के स्कूलों में छेड़खानी और भेदभाव करने पर सीधे बर्खास्त होंगे शिक्षक