ETV Bharat / state

मनाली में ताजा बर्फबारी से सैलानी खुश, होटल कारोबारियों को भी मिली राहत - कुल्लू बर्फबारी न्यूज

मनाली की ऊंची चोटियों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. जिला के स्नो प्वाइंट में ताजा बर्फबारी देख सैलानी रोमांचित हो उठे. वहीं, पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला में दिन भर सैलानियों ने ताजा बर्फबारी का आनंद लिया. दिल्ली से आए पर्यटक विवेक का कहना है कि कोरोना के कारण काफी समय से लोग घरों में बंद रहे है और अब मनाली की वादियों में आकर काफी अच्छा लगा रहा है. यहां मौसम काफी ठंडा है और वो आसमान से बर्फ गिरने का भी मजा ले रहे है.

solang nala kullu
solang nala kullu
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 3:19 PM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली की ऊंची चोटियों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. जिला के स्नो प्वाइंट में ताजा बर्फबारी देख सैलानी रोमांचित हो उठे. वहीं, पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग नाला में दिन भर सैलानियों ने ताजा बर्फबारी का आनंद लिया. बर्फ के फाहे गिरते देख सैलानी खुशी से झूम उठे. मनाली के सोलंगनाला में ताजा बर्फबारी के लम्हों को कैमरे में भी कैद किया.

पर्यटकों का कहना है कि जहां एक ओर देश के मैदानी भागों में प्रदूषण फैला हुआ है. वहीं, मनाली पूरी तरह से प्रदूषण रहित है. रोहतांग और सोलंगनाला में बीते दिन ताजा बर्फबारी हुई. इसके बाद पर्यटकों ने दिन भर मनाली के स्नो प्वाइंट सोलंगनाला में ताजा बर्फ का आनंद लिया. पहली बार बर्फ गिरते हुए देखना पर्यटकों के लिए किसी अजूबे से कम नहीं था.

वीडियो.

दिल्ली से आए पर्यटक विवेक का कहना है कि कोरोना के कारण काफी समय से लोग घरों में बंद रहे है और अब मनाली की वादियों में आकर काफी अच्छा लगा रहा है. यहां मौसम काफी ठंडा है और वो आसमान से बर्फ गिरने का भी मजा ले रहे हैं. सुमन (पर्यटक) का कहना है कि उन्होंने पहली बार मनाली में बर्फ गिरते हुए देखी है और यह उनका पहला मौका है. ऐसे में मनाली की वादियों में उन्हें परिवार संग घूमने का मौका मिल रहा है.

मनाली होटलियर एसोसिएशन के प्रधान अनूप राम ठाकुर ने कहा कि रोहतांग दर्रा, सोलंगनाला और मनाली की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी के कारण मनाली में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि इस समय 25 फीसदी पर्यटक मनाली आ रहे हैं. मनाली में बर्फबारी होना पर्यटन के लिए अच्छा संकेत है. बर्फबारी से मनाली में नव वर्ष और क्रिसमस पर सैलानी उमड़ेंगे, जिसका फायदा यहां के पर्यटन कारोबारी को मिलेगा.

पढ़ें: मोबाइल सिम क्लोनिंग कर सकती है बैंक अकाउंट खाली, आपकी सावधानी साइबर ठगों को दिखाएगी ठेंगा

पढ़ें: बर्फबारी के चलते लेह-मनाली हाईवे बंद, जांस्कर का भी लाहुल से कटा संपर्क

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली की ऊंची चोटियों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. जिला के स्नो प्वाइंट में ताजा बर्फबारी देख सैलानी रोमांचित हो उठे. वहीं, पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग नाला में दिन भर सैलानियों ने ताजा बर्फबारी का आनंद लिया. बर्फ के फाहे गिरते देख सैलानी खुशी से झूम उठे. मनाली के सोलंगनाला में ताजा बर्फबारी के लम्हों को कैमरे में भी कैद किया.

पर्यटकों का कहना है कि जहां एक ओर देश के मैदानी भागों में प्रदूषण फैला हुआ है. वहीं, मनाली पूरी तरह से प्रदूषण रहित है. रोहतांग और सोलंगनाला में बीते दिन ताजा बर्फबारी हुई. इसके बाद पर्यटकों ने दिन भर मनाली के स्नो प्वाइंट सोलंगनाला में ताजा बर्फ का आनंद लिया. पहली बार बर्फ गिरते हुए देखना पर्यटकों के लिए किसी अजूबे से कम नहीं था.

वीडियो.

दिल्ली से आए पर्यटक विवेक का कहना है कि कोरोना के कारण काफी समय से लोग घरों में बंद रहे है और अब मनाली की वादियों में आकर काफी अच्छा लगा रहा है. यहां मौसम काफी ठंडा है और वो आसमान से बर्फ गिरने का भी मजा ले रहे हैं. सुमन (पर्यटक) का कहना है कि उन्होंने पहली बार मनाली में बर्फ गिरते हुए देखी है और यह उनका पहला मौका है. ऐसे में मनाली की वादियों में उन्हें परिवार संग घूमने का मौका मिल रहा है.

मनाली होटलियर एसोसिएशन के प्रधान अनूप राम ठाकुर ने कहा कि रोहतांग दर्रा, सोलंगनाला और मनाली की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी के कारण मनाली में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि इस समय 25 फीसदी पर्यटक मनाली आ रहे हैं. मनाली में बर्फबारी होना पर्यटन के लिए अच्छा संकेत है. बर्फबारी से मनाली में नव वर्ष और क्रिसमस पर सैलानी उमड़ेंगे, जिसका फायदा यहां के पर्यटन कारोबारी को मिलेगा.

पढ़ें: मोबाइल सिम क्लोनिंग कर सकती है बैंक अकाउंट खाली, आपकी सावधानी साइबर ठगों को दिखाएगी ठेंगा

पढ़ें: बर्फबारी के चलते लेह-मनाली हाईवे बंद, जांस्कर का भी लाहुल से कटा संपर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.