कुल्लू: पर्यटन स्थलों पर बढ़ रही पर्यटकों की भीड़ को लेकर अब पर्यटन विभाग (tourism department) भी सख्त हो गया है. वहीं, पर्यटन विभाग ने जिले के सभी पर्यटन कारोबारियों को कोरोना संक्रमण के तहत जारी की गई एसओपी (SOP) के पालन करने का निर्देश जारी कर दिया, ताकि वह पर्यटकों से कोरोना नियमों का पालन करने का आग्रह किया जा सके.
बीते दिन भी पर्यटन नगरी मनाली (tourist city manali) माल रोड पर पर्यटकों की खासी भीड़ नजर आई थी. कुछ पर्यटक बिना बात के ही माल रोड पर घूम रहे थे, ऐसे ही स्थिति रही तो कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (third wave of corona) आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.
सैलानियों का जमावड़ा परेशानी
मनाली सहित अन्य पर्यटन स्थलों में सैलानियों (tourists) का जमावड़ा लगने से एक बार फिर कोरोना फैलने का खतरे की आशंका जताई जा रही है. अधिकतर पर्यटक मास्क और सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं. पर्यटन विभाग ने होटलियर एसोसिएशन (Hoteliers Association) मनाली, कुल्लू, कसोल (मणिकर्ण) हिमाचल प्रदेश ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन (Himachal Pradesh Travel Agents Association) को कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के लिए पत्र भेजा है.
जिला पर्यटन अधिकारी कृष्ण चंद (District Tourism Officer Krishan Chand) ने बताया मैदानी इलाकों की चिलचिलाती गर्मी से राहत के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. पर्यटन से जुड़ी इकाइयों को कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के जंगलों में उगने वाली वनस्पति से कई प्रोडक्ट तैयार करेगा कृषि विश्वविद्यालय