ETV Bharat / state

कुल्लू और लाहौल स्पीति की पहाड़ियों ने ओढ़ी 'बर्फ' की चादर, पर्यटक मुराद पूरी होने पर थिरके - Snowfall in Lahaul Spiti

कुल्लू और लाहौल स्पीति में जोरदार बर्फबारी से पहाड़ियों ने सफेद चादर ओढ़ ली है. वहीं, कई जगहों पर बरसात हो रही है. बर्फबारी का आनंद जहां पर्यटक ले रहे हैं. वहीं, अटन टनल पर वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लगाया गया है.(Snowfall in Kullu and Lahaul Spiti)

कुल्लू और लाहौल स्पीति में जोरदार बर्फबारी
कुल्लू और लाहौल स्पीति में जोरदार बर्फबारी
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 1:34 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 4:53 PM IST

कुल्लू और लाहौल स्पीति की पहाड़ियों ने ओढ़ी 'बर्फ' की चादर.

कुल्लू/लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को ऊपरी हिमाचल में बर्फबारी शुरू हो गई है, जबकि निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है. बर्फबारी व बारिश से किसान बागबानों के चेहरों पर भी रौनक आ गई है. वहीं, अटल टनल सहित लाहौल स्पीति में जहां बर्फबारी का दौर जारी है.वहीं, कुल्लू की पहाड़ियों पर एक बार फिर जमकर बर्फबारी हुई.

बिजली महादेव ने ओढ़ी बर्फ की चादर: यहां की पहाड़ियों में रात से बर्फबारी का दौर जारी है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. जिला कुल्लू के तमाम पहाड़ियों सहित मुख्यालय के साथ लगती पहाड़िया भी बर्फ से सफेद हो गई हैं. यहां बिजली महादेव, माहुंटीनाग, चंद्रखनी, पीज, भेखली सारी के अलावा मणिकर्ण घाटी की तमाम ऊंची चोटियों में बर्फ की परतें जम गई.

कुल्लू और लाहौल स्पीति में जोरदार बर्फबारी.
कुल्लू और लाहौल स्पीति में जोरदार बर्फबारी.

सोलंग नाला में 10 इंच बर्फबारी: उधर पर्यटन नगरी मनाली टाउन के आसपास भी बर्फ की परत जम गई. इसके साथ ही अटल टनल रोहतांग के पास 1 फुट से ज्यादा बर्फ की परत जम गई, जबकि सोलंग नाला में 10 इंच, पलचान में 5 इंच से अधिक बर्फबारी हुई. इसके साथ ही जिले की अन्य पहाड़ियों में 1 फुट से अधिक बर्फबारी होने का अनुमान लगाया गया है.

अटल टनल पर आवाजाही बंद: डीएसपी मनाली हेमचंद वर्मा ने बताया कि अटल टनल के पास 1 फुट से ज्यादा बर्फबारी हुई, जिसके चलते इस मार्ग में सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि सोलंग नाला में 10 इंच तक बर्फ की मोटी परत जम चुकी है. जिस कारण सोलंग नाला जाने वाले पर्यटक वाहनों को भी मनाली के आसपास ही रोक दिया गया है.

पर्यटक मुराद पूरी होने पर थिरके.
पर्यटक मुराद पूरी होने पर थिरके.

उन्होंने बताया कि अभी लगातार बर्फबारी का दौर जारी है. जैसे ही मौसम साफ होगा सड़क को बहाल करने का काम किया जाएगा. वहीं, हिमाचल में ताजा बर्फबारी के चलते पिछले 24 घंटों में 275 सड़कें प्रभावित हो गई.वहीं, 330 जगह बिजली व्यवस्था ठप पड़ी हैं. बता दें कि कुछ दिन दोनो जिलों सहित प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग शिमला ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: जस्टिस सबीना होंगी हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, अधिसूचना जारी

कुल्लू और लाहौल स्पीति की पहाड़ियों ने ओढ़ी 'बर्फ' की चादर.

कुल्लू/लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को ऊपरी हिमाचल में बर्फबारी शुरू हो गई है, जबकि निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है. बर्फबारी व बारिश से किसान बागबानों के चेहरों पर भी रौनक आ गई है. वहीं, अटल टनल सहित लाहौल स्पीति में जहां बर्फबारी का दौर जारी है.वहीं, कुल्लू की पहाड़ियों पर एक बार फिर जमकर बर्फबारी हुई.

बिजली महादेव ने ओढ़ी बर्फ की चादर: यहां की पहाड़ियों में रात से बर्फबारी का दौर जारी है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. जिला कुल्लू के तमाम पहाड़ियों सहित मुख्यालय के साथ लगती पहाड़िया भी बर्फ से सफेद हो गई हैं. यहां बिजली महादेव, माहुंटीनाग, चंद्रखनी, पीज, भेखली सारी के अलावा मणिकर्ण घाटी की तमाम ऊंची चोटियों में बर्फ की परतें जम गई.

कुल्लू और लाहौल स्पीति में जोरदार बर्फबारी.
कुल्लू और लाहौल स्पीति में जोरदार बर्फबारी.

सोलंग नाला में 10 इंच बर्फबारी: उधर पर्यटन नगरी मनाली टाउन के आसपास भी बर्फ की परत जम गई. इसके साथ ही अटल टनल रोहतांग के पास 1 फुट से ज्यादा बर्फ की परत जम गई, जबकि सोलंग नाला में 10 इंच, पलचान में 5 इंच से अधिक बर्फबारी हुई. इसके साथ ही जिले की अन्य पहाड़ियों में 1 फुट से अधिक बर्फबारी होने का अनुमान लगाया गया है.

अटल टनल पर आवाजाही बंद: डीएसपी मनाली हेमचंद वर्मा ने बताया कि अटल टनल के पास 1 फुट से ज्यादा बर्फबारी हुई, जिसके चलते इस मार्ग में सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि सोलंग नाला में 10 इंच तक बर्फ की मोटी परत जम चुकी है. जिस कारण सोलंग नाला जाने वाले पर्यटक वाहनों को भी मनाली के आसपास ही रोक दिया गया है.

पर्यटक मुराद पूरी होने पर थिरके.
पर्यटक मुराद पूरी होने पर थिरके.

उन्होंने बताया कि अभी लगातार बर्फबारी का दौर जारी है. जैसे ही मौसम साफ होगा सड़क को बहाल करने का काम किया जाएगा. वहीं, हिमाचल में ताजा बर्फबारी के चलते पिछले 24 घंटों में 275 सड़कें प्रभावित हो गई.वहीं, 330 जगह बिजली व्यवस्था ठप पड़ी हैं. बता दें कि कुछ दिन दोनो जिलों सहित प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग शिमला ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: जस्टिस सबीना होंगी हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, अधिसूचना जारी

Last Updated : Jan 20, 2023, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.