ETV Bharat / state

बारालाचा व रोहतांग दर्रे में बर्फबारी, 'सफेद चांदी' का लुत्फ उठा रहे सैलानी - रोहतांग दर्रे में हल्की बर्फबारी

बारालाचा व रोहतांग दर्रे में हल्की बर्फबारी का दौर जारी है. ताजा बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक मनाली से रोहतांग दर्रा पहुंच रहे हैं. प्रशासन ने पर्यटकों को बर्फबारी के बीच संभलकर वाहन चलाने की हिदायत दी है.

रोहतांग दर्रे में बर्फबारी
रोहतांग दर्रे में बर्फबारी
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 12:48 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में मौसम का मिजाज बदल गया है. बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है. वहीं, ऊंचाई वाली चोटियों पर भी हल्की बर्फबारी हुई है. पर्यटन नगरी मनाली, रोहतांग दर्रा व लाहौल के बारालाचा दर्रे पर भी हल्की बर्फबारी का क्रम जारी है.

रोहतांग दर्रा पहुंच रहे सैलानी

ताजा बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक मनाली से रोहतांग दर्रा पहुंच रहे हैं. रोहतांग दर्रा पहुंचकर पर्यटकों ने भी हल्की बर्फबारी का मजा लिया. जिला कुल्लू में हुई बारिश के चलते लोगों को गर्मी से भी निजात मिली है. बर्फबारी के बावजूद ग्राम्फू-काजा मार्ग भी वाहनों के लिए खुला है. शिंकुला दर्रे में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं, लेकिन जांस्कर व मनाली के बीच वाहन सुचारू रूप से चल रहे हैं.

प्रशासन ने की अपील

प्रशासन ने पर्यटकों को बर्फबारी के बीच संभलकर वाहन चलाने की हिदायत दी है. बर्फबारी के कारण मार्ग पर वाहनों के टायर फ‍िसलने का खतरा रहता है. इसके अलावा रोहतांग दर्रे सहित मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लद्दाखी पीक, पतालसू पीक, देउ टिब्बा, हनुमान टिब्बा, मांगण कोट, शेतीधार, हामटा पास, चंद्रखणी पास, शेगड़ी शकेरी पीक, शलीण धार, शिरघन तुंग पर बर्फ के फाहे गिर रहे हैं.

दूसरी ओर लाहौल घाटी के लेडी ऑफ केलंग, शिंकुला, बारालाचा, कुंजम जोत, छोटा व बड़ा शीघ्री ग्लेशियर सहित ऊंची चोटियों में भी बर्फबारी हो रही है. एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि बारालाचा दर्रे व सरचू में बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बीच वाहनों की आवाजाही सुचारू है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

कुल्लू: जिला कुल्लू में मौसम का मिजाज बदल गया है. बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है. वहीं, ऊंचाई वाली चोटियों पर भी हल्की बर्फबारी हुई है. पर्यटन नगरी मनाली, रोहतांग दर्रा व लाहौल के बारालाचा दर्रे पर भी हल्की बर्फबारी का क्रम जारी है.

रोहतांग दर्रा पहुंच रहे सैलानी

ताजा बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक मनाली से रोहतांग दर्रा पहुंच रहे हैं. रोहतांग दर्रा पहुंचकर पर्यटकों ने भी हल्की बर्फबारी का मजा लिया. जिला कुल्लू में हुई बारिश के चलते लोगों को गर्मी से भी निजात मिली है. बर्फबारी के बावजूद ग्राम्फू-काजा मार्ग भी वाहनों के लिए खुला है. शिंकुला दर्रे में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं, लेकिन जांस्कर व मनाली के बीच वाहन सुचारू रूप से चल रहे हैं.

प्रशासन ने की अपील

प्रशासन ने पर्यटकों को बर्फबारी के बीच संभलकर वाहन चलाने की हिदायत दी है. बर्फबारी के कारण मार्ग पर वाहनों के टायर फ‍िसलने का खतरा रहता है. इसके अलावा रोहतांग दर्रे सहित मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लद्दाखी पीक, पतालसू पीक, देउ टिब्बा, हनुमान टिब्बा, मांगण कोट, शेतीधार, हामटा पास, चंद्रखणी पास, शेगड़ी शकेरी पीक, शलीण धार, शिरघन तुंग पर बर्फ के फाहे गिर रहे हैं.

दूसरी ओर लाहौल घाटी के लेडी ऑफ केलंग, शिंकुला, बारालाचा, कुंजम जोत, छोटा व बड़ा शीघ्री ग्लेशियर सहित ऊंची चोटियों में भी बर्फबारी हो रही है. एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि बारालाचा दर्रे व सरचू में बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बीच वाहनों की आवाजाही सुचारू है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.