ETV Bharat / state

सिसरी बतोट सड़क का ट्रायल हुआ सफल, लोगों को मिलेगी सुविधा

शनिवार को एसडीएम आनी चेत सिंह की अध्यक्षता में कोठी की सिसरी-बतोट सड़क का ट्रायल सफल हुआ. आनी विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ होगा. सड़क का ट्रायल सफल रहने के बाद जनता की बरसों पुरानी मांग पूरी हुई है.

सिसरी बतोट सड़क
सिसरी बतोट सड़क
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 6:58 PM IST

आनी/कुल्लू: शनिवार को एसडीएम आनी चेत सिंह की अध्यक्षता में कोठी की सिसरी-बतोट सड़क का ट्रायल सफल हुआ. एसडीएम सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने एचआरटीसी की बस में सिसरी से बतोट तक की सड़क का मुआयना कर विभिन्न पहलुओं पर गौर किया.

2.245 किलोमीटर लंबी इस सड़क के सफल ट्रायल के बाद अब कोठी से खनाग की आवाजाही आसान हो गई है. इससे आनी विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ होगा. सड़क का ट्रायल सफल रहने के बाद जनता की बरसों पुरानी मांग पूरी हुई है. एनएच 305 में बरसात में मशनू नाला के पास सड़क खराब होने के कारण लोगों को आनी से कुल्लू आवाजाही में होने वाली दिक्कतों के चलते यह रास्ता एक विकल्प के तौर पर प्रयोग किया जा सकेगा.

रॉ
सिसरी बतोट सड़क का ट्रायल हुआ सफल

इस मौके पर एसडीएम आनी चेत सिंह ने स्थानीय लोगों को बधाई दी और सड़क बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग सहित अन्य विभागों की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि इस सड़क को बनाने के लिए सभी विभागों का सहयोग प्रशंसनीय है.

स्थानीय लोगों ने भी इस मौके पर पर प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन का आभार जताया. लोगों ने कहा कि इस सड़क के बनने से न सिर्फ कोठी क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी बल्कि आनी क्षेत्र के तमाम लोग मशनू नाले के बंद होने से इस सड़क को विकल्प के तौर पर प्रयोग कर पाएंगे, जिससे कुल्लू जाने में लोगों की आवाजाही हो सके.

आनी/कुल्लू: शनिवार को एसडीएम आनी चेत सिंह की अध्यक्षता में कोठी की सिसरी-बतोट सड़क का ट्रायल सफल हुआ. एसडीएम सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने एचआरटीसी की बस में सिसरी से बतोट तक की सड़क का मुआयना कर विभिन्न पहलुओं पर गौर किया.

2.245 किलोमीटर लंबी इस सड़क के सफल ट्रायल के बाद अब कोठी से खनाग की आवाजाही आसान हो गई है. इससे आनी विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ होगा. सड़क का ट्रायल सफल रहने के बाद जनता की बरसों पुरानी मांग पूरी हुई है. एनएच 305 में बरसात में मशनू नाला के पास सड़क खराब होने के कारण लोगों को आनी से कुल्लू आवाजाही में होने वाली दिक्कतों के चलते यह रास्ता एक विकल्प के तौर पर प्रयोग किया जा सकेगा.

रॉ
सिसरी बतोट सड़क का ट्रायल हुआ सफल

इस मौके पर एसडीएम आनी चेत सिंह ने स्थानीय लोगों को बधाई दी और सड़क बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग सहित अन्य विभागों की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि इस सड़क को बनाने के लिए सभी विभागों का सहयोग प्रशंसनीय है.

स्थानीय लोगों ने भी इस मौके पर पर प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन का आभार जताया. लोगों ने कहा कि इस सड़क के बनने से न सिर्फ कोठी क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी बल्कि आनी क्षेत्र के तमाम लोग मशनू नाले के बंद होने से इस सड़क को विकल्प के तौर पर प्रयोग कर पाएंगे, जिससे कुल्लू जाने में लोगों की आवाजाही हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.