कुल्लू: लाहौल-स्पीति के युवा नवीन बोगटापा की एनिमेशन फिल्म अमेरिका के पोर्टलैंड में होने जा रहे ओरेगॉन शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के लिए नामित हुई है. ये फिल्म फेस्टिवल के लिए नामांकित होने वाली देश की एकमात्र फिल्म है. वहीं, फिल्म का मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी स्क्रीनिंग के लिए चयन हुआ है.
मुंबई में 28 जनवरी से 3 फरवरी और पोर्टलैंड में 19 से 23 फरवरी तक फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. नवीन ने बताया कि फिल्म के जरिये महिलाओं पर होने वाले यौन, मानसिक और शारीरिक अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की गई है. फिल्म को तैयार करने में करीब चार महीने का वक्त लगा. इसमें स्टॉप मोशन एनिमेशन को माध्यम के तौर पर इस्तेमाल किया गया है.
फिल्म में सभी चरित्रों के छोटे-छोटे पुतले बनाए गए हैं और उन्हें एक-एक फ्रेम में मोशन देकर फोटो लिए गए. चार मिनट की फिल्म के निर्माण के दौरान दो हजार से अधिक फोटो खींचे गए. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में देश-विदेश की 700 से अधिक फिल्मों को दिखाया जाएगा, जबकि ओरेगॉन शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर से आए करीब डेढ़ हजार में से 100 फिल्मों का नामांकन हुआ है. जिसमें भारत की ओर से नवीन की फिल्म भी शामिल है.
नवीन लाहौल-स्पीति के सुमनम गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता जय सिंह एक बागवान हैं. नवीन आईआईटी मुंबई से फिल्म मेकिंग और डिजाइनिंग में स्नात्तक हैं. बंगलूरू में नवीन कबायली नाम से एक स्टूडियो भी चला रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 50वां पूर्ण राज्यत्व दिवस : हिमाचल की 50 खास शख्सियतें, जिन्होंने बनाई पहचान