ETV Bharat / state

कुल्लू में राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिताओं का समापन, इस जिला ने जीती 5 ट्रॉफी - बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी

कुल्लू के ऐतिहासिक मैदान ढालपुर में चार दिवसीय राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का समापन. प्रदेशभर के 850 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में लिया भाग. शिमला ने पांच खेलों में जीता खिताब.

राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 11:00 AM IST

कुल्लू: बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने कुल्लू के ऐतिहासिक मैदान ढालपुर में आयोजित चार दिवसीय 62वीं राज्य स्तरीय स्कूली छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत किया.

विधायक ने इस अवसर पर छात्रों को स्कूल से ही अपना लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि मेहनत, लग्न और दृढ़ इच्छाशक्ति से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. चार दिवसीय राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश के सभी 12 जिलों और छह खेल छात्रावासों से 850 खिलाड़ियों ने भाग लिया.

वीडियो

सुरेन्द्र शौरी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे पढ़ाई के साथ खेलों में भी अपना करियर बना सकते हैं. हिमाचल प्रदेश से अनेक खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है. बीते कुछ सालों में प्रदेश के अनेक खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में मेडल जीते हैं. उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे किसी न किसी खेल में अवश्य भाग लें.

खेल जहां जीवन में अनुशासन सिखाते हैं. वहीं, शरीर को भी स्वस्थ रखते हैं. इस दौरान विधायक ने छात्रों को नशे और अन्य बुरी आदतों से दूर रहने की सलाह दी. चिंता जाहिर करते हुए विधायक ने कहा कि आज देवभूमि के युवाओं को नशा अपनी गिरफ्त में ले रहा है और अगर समय रहते युवाओं को इससे बाहर नहीं निकाला गया तो आने वाले समय में इसके परिणाम बहुत घातक होंगे. विधायक ने अपनी ऐच्छिक निधि से खेलों के आयोजन के लिए 20 हजार रुपये देने की घोषणा की.

पांच बड़े मुकाबलों की ट्रॉफी शिमला जिला की झोली में
टूर्नामेन्ट में विभिन्न आठ प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसमें वॉलीबॉल में शिमला ने पहला व मण्डी ने दूसरा स्थान हासिल किया. कबड्डी में शिमला प्रथम व सिरमौर दूसरे स्थान पर रहा. बैडमिंटन में शिमला ने पहला और ऊना उप-विजेता रहा.

योगा में भी शिमला ने बाजी मारी और सोलन दूसरे स्थान पर रहा. बास्केटबॉल में मण्डी जिला विजेता रहा जबकि हमीरपुर ने दूसरा स्थान अर्जित किया. वहीं, टेबल टैनिस में कांगड़ा का दबदबा रहा और सोलन को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. कुश्ती प्रतियोगिताओं में बिलासपुर जिला ने पहला व सोलन ने दूसरा स्थान हासिल किया.

हिमाचल स्कूल खेल संघ के सहायक निदेशक प्रीतम धौलटा ने इस अवसर पर कहा कि एसोसिएशन ने विभिन्न छह चरणों में स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाईं. बीते साल राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश के 4350 बच्चों ने भाग लिया था जबकि राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए 499 का चयन हुआ था. इन प्रतियोगिताओं में 25 मेडल हिमाचल प्रदेश ने जीते थे. खेलो इण्डिया प्रतियोगिताओं में प्रदेश के 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया और 11 पदक हासिल किए थे.

कुल्लू: बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने कुल्लू के ऐतिहासिक मैदान ढालपुर में आयोजित चार दिवसीय 62वीं राज्य स्तरीय स्कूली छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत किया.

विधायक ने इस अवसर पर छात्रों को स्कूल से ही अपना लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि मेहनत, लग्न और दृढ़ इच्छाशक्ति से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. चार दिवसीय राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश के सभी 12 जिलों और छह खेल छात्रावासों से 850 खिलाड़ियों ने भाग लिया.

वीडियो

सुरेन्द्र शौरी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे पढ़ाई के साथ खेलों में भी अपना करियर बना सकते हैं. हिमाचल प्रदेश से अनेक खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है. बीते कुछ सालों में प्रदेश के अनेक खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में मेडल जीते हैं. उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे किसी न किसी खेल में अवश्य भाग लें.

खेल जहां जीवन में अनुशासन सिखाते हैं. वहीं, शरीर को भी स्वस्थ रखते हैं. इस दौरान विधायक ने छात्रों को नशे और अन्य बुरी आदतों से दूर रहने की सलाह दी. चिंता जाहिर करते हुए विधायक ने कहा कि आज देवभूमि के युवाओं को नशा अपनी गिरफ्त में ले रहा है और अगर समय रहते युवाओं को इससे बाहर नहीं निकाला गया तो आने वाले समय में इसके परिणाम बहुत घातक होंगे. विधायक ने अपनी ऐच्छिक निधि से खेलों के आयोजन के लिए 20 हजार रुपये देने की घोषणा की.

पांच बड़े मुकाबलों की ट्रॉफी शिमला जिला की झोली में
टूर्नामेन्ट में विभिन्न आठ प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसमें वॉलीबॉल में शिमला ने पहला व मण्डी ने दूसरा स्थान हासिल किया. कबड्डी में शिमला प्रथम व सिरमौर दूसरे स्थान पर रहा. बैडमिंटन में शिमला ने पहला और ऊना उप-विजेता रहा.

योगा में भी शिमला ने बाजी मारी और सोलन दूसरे स्थान पर रहा. बास्केटबॉल में मण्डी जिला विजेता रहा जबकि हमीरपुर ने दूसरा स्थान अर्जित किया. वहीं, टेबल टैनिस में कांगड़ा का दबदबा रहा और सोलन को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. कुश्ती प्रतियोगिताओं में बिलासपुर जिला ने पहला व सोलन ने दूसरा स्थान हासिल किया.

हिमाचल स्कूल खेल संघ के सहायक निदेशक प्रीतम धौलटा ने इस अवसर पर कहा कि एसोसिएशन ने विभिन्न छह चरणों में स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाईं. बीते साल राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश के 4350 बच्चों ने भाग लिया था जबकि राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए 499 का चयन हुआ था. इन प्रतियोगिताओं में 25 मेडल हिमाचल प्रदेश ने जीते थे. खेलो इण्डिया प्रतियोगिताओं में प्रदेश के 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया और 11 पदक हासिल किए थे.

Intro:सफलता हासिल करने के लिए स्कूल स्तर से निर्धारित करें लक्ष्य: सुरेन्द्र शौरी
कुल्लू में चार दिवसीय राज्य स्तरीय स्कूल टूर्नामेन्ट सम्पन्नBody:
जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है आरम्भिक अवस्था से ही लक्ष्य को निर्धारित करना। मेहनत, लग्न और दृढ़ इच्छाशक्ति से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। यह बात बंजार क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र शौरी ने कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में आयोजित चार दिवसीय 62वीं राज्य स्तरीय स्कूली छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण अवसर पर कही।
चार दिवसीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश के सभी 12 जिलों तथा छः खेल छात्रावासों से 850 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
सुरेन्द्र शौरी ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे पढ़ाई के साथ खेलों में भी अपना करियर बना सकते हैं। हिमाचल प्रदेश से अनेक खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान प्रदेश के अनेक खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में मेडल जीते हैं। उन्होंने बच्चांे का आह्वान किया कि वे किसी न किसी खेल में अवश्य भाग लें, क्योंकि खेलों से जीवन में जहां अनुशासन आता है, वहीं स्वस्थ शरीर का भी निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि जीवन में उंचाईयां हासिल करने के लिए सोच को उसी प्रकार से विकसित करना जरूरी है।
नशे से दूर रहें विद्यार्थी
उन्होंने खिलाड़ियों को बुरी आदतों, कुसंगति व लड़ाई झगड़े से दूर रहने को कहा। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि देवभूमि नशे की गिरफ्त में है और समय रहते इससे बाहर निकलना आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग की बात कही। चिट्टा जैसा सिंथेटिक नशा युवाओं को सीधे मौत के मुंह मंे ले जाता है जिससे घर-परिवार बर्बाद हो जाता है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे समाज के लिए रोल माॅडल बनें और सहपाठियों और दूसरे बच्चों को नशे जैसी बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि उन्हें संवेदनशील नागरिक होते हुए समाज मंे एक बड़ी भूमिका निभानी है।
विधायक ने अपनी ऐच्छिक निधि से खेलों के आयोजन के लिए 20 हजार रुपये की घोषणा की।
पांच बड़े मुकाबलों की ट्राॅफी शिमला जिला की झोली में
टूर्नामेन्ट में विभिन्न आठ प्रकार की खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वाॅलीबाॅल में शिमला ने पहला व मण्डी ने दूसरा स्थान हासिल किया। कबड्डी में शिमला प्रथम व सिरमौर दूसरे स्थान पर रहा। बैडमिंटन में शिमला शीर्ष पर जबकि ऊना उप-विजेता रहा। योग में भी शिमला ने बाजी मारी और सोलन दूसरे स्थान पर रहा। बाॅस्केटबाॅल में मण्डी जिला विजेता रहा जबकि हमीरपुर ने दूसरा स्थान अर्जित किया। टेबल टैनिस में कांगड़ा का दबदबा रहा और सोलन को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। कुश्ती प्रतियोगिताओं में बिलासपुर जिला ने पहला व सोलन ने दूसरा स्थान हासिल किया।
वाॅलीबाॅल की राज्य चैम्पियनशिप भी जिला शिमला ने जीती जबकि मतियाना हाॅस्टल दूसरे स्थान पर रहा। कबड्डी की राज्य चैम्पियनशिप ट्राॅफी एसटीसी बिलासपुर ने जीती जबकि बास्केटबाॅल में यह चैम्पियनशिप पपरोला हाॅस्टल के नाम रही। मार्च पास्ट में सोलन जिला को अव्वल आंका गया।
टूर्नामेन्ट के दौरान विभिन्न भार वर्ग में कुश्ती के मुकावले हुए। 61 किलोग्राम भार वर्ग में सोलन के दीपक ने बिलासपुर के शिवम को हराया जबकि मण्डी के नवीन तीसरे व सिरमौर के आस्तिक चैथे स्थान पर रहे। 65 किलोग्राम में बिलासपुर के संजय, सोलन के सन्नी व कांगड़ा के जसवाल ने क्रमशः पहले तीन स्थान अर्जित किए। 70 किलोग्राम में बिलासपुर के प्रवीण, 74 किलोग्राम में सोलन के बखश व कांगड़ा के सोनू, 79 किलोग्राम में बिलासपुर के निशांत, सोलन के रमन, ऊना में सूरज व कांगड़ा के रहम अली ने क्रमशः पहले चार स्थान अर्जित किए। 86 किलोग्राम भार वर्ग में बिलासपुर के रमेश, सोलन के नितिन, शिमला के आयुष व कांगड़ा के विशाल ने ये स्थान हासिल किया। 92 किलोग्राम की प्रतियोगिता कांगड़ा के आयुष ने जीती।
हिमाचल स्कूल क्रीड़ा संघ के सहायक निदेशक प्रीतम धौलटा ने इस अवसर पर कहा कि एसोसिएशन द्वारा विभिन्न छः चरणों में स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती हैं। Conclusion:पिछले वर्ष राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश के 4350 बच्चों ने भाग लिया था जबकि राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए 499 का चयन हुआ था। इन प्रतियोगिताओं में 25 मेडल हिमाचल प्रदेश ने जीते थे। खेलो इण्डिया प्रतियोगिताओं में प्रदेश के 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया और 11 पदक हासिल किए थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.