कुल्लूः जनहित विकास समिति कुल्लू के पदाधिकारियों द्वारा बुधवार को डीसी के पास ज्ञापन सौंपा गया. डीसी कुल्लू के पास सौंपे गए ज्ञापन में कुल्लू के बजौरा में बनने वाले आयुर्वेदिक अस्पताल को स्थानांतरित करने की कवायद को बंद करने की मांग की गई.
साथ ही इस ज्ञापन में ओट लुहरीसड़क के डबल लेन कार्य को भी अगर जल्द शुरू नहीं किया गया तो जनहित विकास समिति स्थानीय लोगों के साथ मिलकर धरना करने की चेतावनी दे डाली है. वहीं, मणिकरण घाटी के जय नाला में बन रहे पुल के निर्माण कार्य को भी तेज गति देने का आग्रह किया गया है, जिससे मणिकरण घाटी के पर्यटन कारोबार को इसका फायदा मिल सके.
जनहित विकास समिति के महासचिव बलदेव ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस कार्यकाल में पूर्व आयुर्वेद मंत्री स्व. कर्ण सिंह ने बजौरा में आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने की घोषणा की थी और इस कॉलेज के लिए बजौरा में भूमि भी अधिकृत होने के साथ मंजूरी भी मिल गई थी, जयराम सरकार यहां पर आयुर्वेदिक कॉलेज का निर्माण नहीं करना चाहती.
जिस वजह से इस कॉलेज को कहीं और बनाने की योजना बनाई जा रही है. यदि इस कॉलेज को यहां से कहीं और स्थानांतरित किया गया तो जनहित विकास समिति जनता के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.
बलदेव ठाकुर ने कहा कि पूर्व सरकार के समय पर ही और ओट लुहरी सड़क व जय नाला में पुल का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक इसका कार्य पूरा नहीं हो पाया है. जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तो ऐसे में जनता की हित को ध्यान में रखते हुए इन सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए.