आनी: जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में एसडीएम चेत सिंह ने निरखंड के अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों से कई मामलों पर फीडबैक लिया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से ऑक्सीजन आपूर्ति पर चर्चा की. साथ ही उपमंडल के अस्पतालों में उपलब्ध सिलेंडरों में ऑक्सीजन आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए कहा.
एसडीएम ने दिए निर्देश
एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि उपमंडल में ऑक्सीजन आपूर्ति में कोई दिक्कत न आए, इसके लिए वैकल्पिक मार्ग को भी तलाशा जा रहा है. विभिन्न निजी या सरकारी संस्थानों में जहां ऑक्सीजन सिलेंडर हैं, उन्हें भी चिन्हित किया जाएगा ताकि आवश्यकता के समय ऑक्सीजन सिलेंडर को प्रयोग में लाया जा सके.
सहयोग की अपील
चेत सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि यदि किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होती है, तो उसके दाह संस्कार के लिए भी प्रशासन सजग है. ऐसे मामलों पर प्रशासन की पूरी नजर रहेगी और सरकार के दिशा-निर्देशों को तहत दाह संस्कार किया जाएगा. इस कार्य के लिए उन्होंने नेहरु युवा केंद्र और युवक मंडलों से भी सहयोग की अपील की है.
वैक्सीनेशन को लेकर दी जानकारी
एसडीएम ने उपमंडल में उपलब्ध एम्बुलेंस और अन्य वाहनों पर भी अधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने 18 से 44 साल के लोगों को 17 मई से लगने वाली वैक्सीनश पर भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बिना पंजीकरण, टाइम स्लॉट और शेड्यूल के लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर न जाएं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के 3500 करोड़ के सेब कारोबार पर दोहरी मार, कोरोना और खराब मौसम बिगाड़ रहा खेल