ETV Bharat / state

पहली बारिश में ही कीचड़ से लबालब भरा स्कूल, बीते 4 साल से जिला प्रशासन का सुस्त रवैया - हिमाचल न्यूज

सीजन की पहली बरसात में ही आनी का आदर्श स्कूल मिट्टी और किचड़ से भर गया. लगातार हो रही बारिश से स्कूल की निंव को भी खतरा है. स्कूल प्रबंधन ने जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 9:46 AM IST

Updated : Jul 10, 2019, 10:48 AM IST

कुल्लू: मॉनसून सीजन की पहली बरसात से जिला प्रशासन की पोल खुलती नजर आ रही है. पहली बरसात से आनी के आदर्श स्कूल में सारा स्कूल परिसर और दस क्लास रूम कीचड़ और पानी से भर गए.

स्कूल के प्रांगण में भरा कीचड़
स्कूल के प्रांगण में भरा कीचड़

जानकारी के अनुसार, बीते कई सालों से इस स्कूल में पहली बरसात के बाद ऐसे ही सूरत-ए-हाल देखने को मिल रहे हैं. स्कूल में पानी भरने से छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात की पहली बारिश से आदर्श स्कूल आनी के दोनों सेफ्टी टैंक पानी व मिट्टी से भर गए हैं.

स्कूल के प्रिंसिपल अमर चौहान ने बताया कि स्कूल के टीचर्स और छात्रों ने मिट्टी और पानी क्लास रूम से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि स्कूल के पीछे सड़क में उचित डंगे व ड्रेन सिस्टम न होने के कारण सड़क का सारा पानी व मिट्टी स्कूल में घुस जाता है.लगातार बारिश से स्कूल की नींव खतरे में पड़ सकती है. स्कूल प्रबंधन ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

कुल्लू: मॉनसून सीजन की पहली बरसात से जिला प्रशासन की पोल खुलती नजर आ रही है. पहली बरसात से आनी के आदर्श स्कूल में सारा स्कूल परिसर और दस क्लास रूम कीचड़ और पानी से भर गए.

स्कूल के प्रांगण में भरा कीचड़
स्कूल के प्रांगण में भरा कीचड़

जानकारी के अनुसार, बीते कई सालों से इस स्कूल में पहली बरसात के बाद ऐसे ही सूरत-ए-हाल देखने को मिल रहे हैं. स्कूल में पानी भरने से छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात की पहली बारिश से आदर्श स्कूल आनी के दोनों सेफ्टी टैंक पानी व मिट्टी से भर गए हैं.

स्कूल के प्रिंसिपल अमर चौहान ने बताया कि स्कूल के टीचर्स और छात्रों ने मिट्टी और पानी क्लास रूम से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि स्कूल के पीछे सड़क में उचित डंगे व ड्रेन सिस्टम न होने के कारण सड़क का सारा पानी व मिट्टी स्कूल में घुस जाता है.लगातार बारिश से स्कूल की नींव खतरे में पड़ सकती है. स्कूल प्रबंधन ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

Intro:बरसात की पहली बारिश ने कीचड़ से लबालब भर दिए आदर्श विद्यालय आनी के पांच कमरे
अब बच्चे कर रहे हैं साफ Body:


पिछले चार सालों से कोई नहीं कर पाया समस्या का समाधान , सभी दावे फेल

कुल्लू
पहली ही बरसात से राजकीय आदर्श जमा दो विद्यालय आनी में पूरा प्रांगण व दस कमरों में पानी भर गया। कमरों में मिट्टी भरने से हर जगह दल -दल सा बन गया । ऐसा पहली बार नहीं बल्कि हर साल बरसात में कीचड़ स्कूल के कमरो तक़ आ जाता है और स्कूल के छात्रों को भारी परेशानियों से दो चार होना पड़ता है । पिछले तीन चार सालों से यह सिलसिला बरसात व भारी बारिश के चलते जारी है । ज्यादा बारिश होने पर विद्यालय के पीछे सड़क का सारा पानी व मिट्टी विद्यालय में घुस जाता है । इस बरसात की पहली बारिश से आदर्श विद्यालय आनी के दोनों सेफ्टी टैंक पानी व मिट्टी से भर गए है ,इसके इलावा विज्ञान भवन में केमिस्ट्री लैब , कंप्यूटर लैब, मध्यायन भोजन कक्ष , कक्षा सातवीं, आठवी , नोवी, दसवीं, और स्टोर रूम में पानी भर गया। विद्यालय में ये सब देख कर अध्ययनरत बच्चे परेशान हो गए । विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान ने स्थिति पर काबू पाया। विद्यालय के आध्यपको व छात्रों ने स्वयं काम करके विद्यालय में अव्यवस्था को ठीक करवाया। विद्यालय की इस व्यवस्था का जायजा स्थानीय सदर पंचायत प्रधान उत्तम ठाकुर व विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष गुलाब ठाकुर ने लिया । आदर्श विद्यालय के पीछे सड़क में उचित डंगे व ड्रेन न होने कारण सड़क का सारा पानी व मिट्टी विद्यालय में घुस जाता है ,यदि ऐसी बारिश लगातार होती रहे तो विद्यालय की नींव खतरे में पड़ सकती है । Conclusion:विद्यालय प्रशासन ने सरकार, स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन से गुहार लगाई है फोरी राहत देकर विद्यालय सेफ्टी टैंक बनाने के लिए मदद करने की मांग उठाई है व विद्यालय के पीछे सड़क में उचित ढंगे व ड्रेन जल्द से जल्द बनाई जाए ताकि विद्यालय में इस तरह की अफरा -तफरी व नुकसान से बचाया जा सके।
Last Updated : Jul 10, 2019, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.