ETV Bharat / state

डॉक्टरों की कमी को लेकर सड़कों पर उतरी संघर्ष समिति, नारेबाजी कर जताया रोष - संयुक्त संघर्ष समिति ने सैंज

कुल्लू के सीएचसी सैंज में चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति ने सैंज में विरोध-प्रदर्शन किया गया. इसे लेकर संघर्ष समिति ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी भेजा है.

shortage of doctors in sainj hospital of kullu
shortage of doctors in sainj hospital of kullu
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 11:00 AM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू की सीएचसी सैंज में चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति ने सैंज में विरोध-प्रदर्शन किया. समिति ने टैक्सी स्टैंड से लेकर सैंज बाजार में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रैली निकाली.

इस दौरान तहसील परिसर में जनसभा का आयोजन किया गया. समिति का कहना है कि वे पहले भी सैंज की समस्याओं को 10 दिनों भूख हड़ताल कर चुकी है. हड़ताल के दौरान विधायक सुरेंद्र शौरी ने आश्वासन दिया था कि डॉक्टरों की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा, लेकिन साल बीत जाने के बाद भी हालात ज्यों के त्यों हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा, सड़क परिवहन समिति के अध्यक्ष डोला सिंह महंत और किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण चौहान ने सरकार की जनविरोधी नीतियों पर हमला बोला. समिति ने स्थानीय विधायक पर जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है.

संघर्ष समिति ने नायब तहसीलदार सैंज के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दो सप्ताह के भीतर सीएचसी में चिकित्सकों के पद भरने की मांग की है. संयुक्त समिति का कहना है कि मांग पूरी न होने पर आठ जनवरी 2020 से फिर आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- CAA को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष का विपक्ष पर हमला, कहा- राजनीतिक रोटियां न सेंके कांग्रेस

कुल्लूः जिला कुल्लू की सीएचसी सैंज में चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति ने सैंज में विरोध-प्रदर्शन किया. समिति ने टैक्सी स्टैंड से लेकर सैंज बाजार में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रैली निकाली.

इस दौरान तहसील परिसर में जनसभा का आयोजन किया गया. समिति का कहना है कि वे पहले भी सैंज की समस्याओं को 10 दिनों भूख हड़ताल कर चुकी है. हड़ताल के दौरान विधायक सुरेंद्र शौरी ने आश्वासन दिया था कि डॉक्टरों की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा, लेकिन साल बीत जाने के बाद भी हालात ज्यों के त्यों हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा, सड़क परिवहन समिति के अध्यक्ष डोला सिंह महंत और किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण चौहान ने सरकार की जनविरोधी नीतियों पर हमला बोला. समिति ने स्थानीय विधायक पर जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है.

संघर्ष समिति ने नायब तहसीलदार सैंज के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दो सप्ताह के भीतर सीएचसी में चिकित्सकों के पद भरने की मांग की है. संयुक्त समिति का कहना है कि मांग पूरी न होने पर आठ जनवरी 2020 से फिर आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- CAA को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष का विपक्ष पर हमला, कहा- राजनीतिक रोटियां न सेंके कांग्रेस

Intro:डॉक्टरों की कमी को लेकर किया प्रदर्शन
सैंज अस्पताल में चल रही डॉक्टरों की कमीBody:




जिला कुल्लू की सीएचसी सैंज में चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति ने सैंज में विरोध प्रदर्शन किया। समिति ने टैक्सी स्टैंड से लेकर सैंज बाजार में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रैली निकाली। संघर्ष समिति ने मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी भेजा है। तहसील परिसर में जनसभा का आयोजन किया गया। समिति इससे पहले भी सैंज की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर चुकी है। 10 दिनों तक चली भूख हड़ताल के दौरान 20 दिसंबर 2018 को विधायक सुरेंद्र शौरी ने आश्वासन दिया था। इसके बाद भूख हड़ताल को बंद कर दिया था। लेकिन एक वर्ष के बाद भी चिकित्सकों के पद न भरने पर समिति ने विरोध शुरू कर दिया है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा, सड़क परिवहन समिति के अध्यक्ष डोला सिंह महंत और किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण चौहान ने सरकार की जनविरोधी नीतियों पर हमला बोला। समिति ने स्थानीय विधायक पर जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है। संघर्ष समिति ने नायब तहसीलदार सैंज के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दो सप्ताह के भीतर सीएचसी में चिकित्सकों के पद भरने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर आठ जनवरी 2020 से फिर आंदोलन किया जाएगा। Conclusion:

इस दौरान पूर्व पंचायत समिति के उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य मीरा देवी, व्यापार मंडल के सदस्य, गोपाल बजीर, संजू बिष्ट सहित विभिन्न महिला एवं युवक मंडल के सदस्यों और विभिन्न समाजसेवी संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.