कुल्लूः जिला कुल्लू की सीएचसी सैंज में चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति ने सैंज में विरोध-प्रदर्शन किया. समिति ने टैक्सी स्टैंड से लेकर सैंज बाजार में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रैली निकाली.
इस दौरान तहसील परिसर में जनसभा का आयोजन किया गया. समिति का कहना है कि वे पहले भी सैंज की समस्याओं को 10 दिनों भूख हड़ताल कर चुकी है. हड़ताल के दौरान विधायक सुरेंद्र शौरी ने आश्वासन दिया था कि डॉक्टरों की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा, लेकिन साल बीत जाने के बाद भी हालात ज्यों के त्यों हैं.
संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा, सड़क परिवहन समिति के अध्यक्ष डोला सिंह महंत और किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण चौहान ने सरकार की जनविरोधी नीतियों पर हमला बोला. समिति ने स्थानीय विधायक पर जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है.
संघर्ष समिति ने नायब तहसीलदार सैंज के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दो सप्ताह के भीतर सीएचसी में चिकित्सकों के पद भरने की मांग की है. संयुक्त समिति का कहना है कि मांग पूरी न होने पर आठ जनवरी 2020 से फिर आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- CAA को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष का विपक्ष पर हमला, कहा- राजनीतिक रोटियां न सेंके कांग्रेस