ETV Bharat / state

इस दिन बहाल होगा रोहतांग दर्रा! 10 मई को हटाई जाएंगी अस्थायी रेस्क्यू चेक पोस्ट - etv bharat

रोहतांग दर्रे के दोनों छोरों पर स्थापित की गई अस्थायी रेस्क्यू चेक पोस्ट को 10 मई को हटा दिया जाएगा. पुलिस प्रशासन रेस्क्यू चेक पोस्ट को हटाकर पुलिस जवानों की करेगा तैनाती.

रोहतांग टनल
author img

By

Published : May 3, 2019, 9:12 AM IST

Updated : May 3, 2019, 9:57 AM IST

कुल्लू: रोहतांग दर्रे के दोनों छोरों पर स्थापित की गई अस्थायी रेस्क्यू चेक पोस्ट को 10 मई को हटा दिया जाएगा. बीआरओ ने रोहतांग बहाली का लक्ष्य 15 मई रखा है. पुलिस प्रशासन रेस्क्यू चेक पोस्ट को हटाकर पुलिस जवानों की तैनाती करेगा. लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन जल्द ही सात पुलिस चेक पोस्ट स्थापित करेगी. वहीं, दारचा में चेक पोस्ट को स्थापित कर दिया गया है जल्द ही सिस्सू, लोसर, तिंगरट, चंद्रताल, सरचू, काजा-संमधो और कोकसर में चेक पोस्ट स्थापित की जाएंगी.

15 मई तक बहाल होगा रोहतांग दर्रा

एसपी लाहौल-स्पीति राजेश धर्माणी ने बताया कि बीआरओ की टीम 15 मई तक रोहतांग दर्रे को बहाल कर देगी. ऐसे में कोकसर व मढ़ी में स्थापित की गई रेस्क्यू चेक पोस्ट् को पुलिस प्रशासन ने दस मई को हटाने की योजना बनाई है. उन्होंने बताया कि अगर इस बीच मौसम खराब रहता है तो उक्त रेस्क्यू चेक पोस्ट्स को कुछ दिनों बाद हटाया जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल रोहतांग दर्रे से लोगों का पैदल आना-जाना लगा हुआ है. ऐसे में मढ़ी व कोकसर में स्थापित की गई रेस्क्यू चेक पोस्ट अहम भूमिका निभा रही हैं.

बता दें कि लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन रोहतांग दर्रे के दोनों छोरों पर अस्थायी बचाव चौकियों को स्थापित करता है. घाटी की सड़कें जब यातायात के लिए बहाल होती हैं वैसे ही जिला पुलिस की चौकियां स्थापित कर दी जाती हैं.

कुल्लू: रोहतांग दर्रे के दोनों छोरों पर स्थापित की गई अस्थायी रेस्क्यू चेक पोस्ट को 10 मई को हटा दिया जाएगा. बीआरओ ने रोहतांग बहाली का लक्ष्य 15 मई रखा है. पुलिस प्रशासन रेस्क्यू चेक पोस्ट को हटाकर पुलिस जवानों की तैनाती करेगा. लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन जल्द ही सात पुलिस चेक पोस्ट स्थापित करेगी. वहीं, दारचा में चेक पोस्ट को स्थापित कर दिया गया है जल्द ही सिस्सू, लोसर, तिंगरट, चंद्रताल, सरचू, काजा-संमधो और कोकसर में चेक पोस्ट स्थापित की जाएंगी.

15 मई तक बहाल होगा रोहतांग दर्रा

एसपी लाहौल-स्पीति राजेश धर्माणी ने बताया कि बीआरओ की टीम 15 मई तक रोहतांग दर्रे को बहाल कर देगी. ऐसे में कोकसर व मढ़ी में स्थापित की गई रेस्क्यू चेक पोस्ट् को पुलिस प्रशासन ने दस मई को हटाने की योजना बनाई है. उन्होंने बताया कि अगर इस बीच मौसम खराब रहता है तो उक्त रेस्क्यू चेक पोस्ट्स को कुछ दिनों बाद हटाया जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल रोहतांग दर्रे से लोगों का पैदल आना-जाना लगा हुआ है. ऐसे में मढ़ी व कोकसर में स्थापित की गई रेस्क्यू चेक पोस्ट अहम भूमिका निभा रही हैं.

बता दें कि लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन रोहतांग दर्रे के दोनों छोरों पर अस्थायी बचाव चौकियों को स्थापित करता है. घाटी की सड़कें जब यातायात के लिए बहाल होती हैं वैसे ही जिला पुलिस की चौकियां स्थापित कर दी जाती हैं.

15 मई तक बहाल हो जाएगा रोहतांग दर्रा

10 मई को हटाई जाएगी अस्थाई चौकियां

कुल्लू

रोहतांग दर्रे के दोनों छोरों पर स्थापित की गई अस्थायी रेस्क्यू चैक पोस्ट को दस मई को हटा दिया जाएगा। बीआरओ ने जहां रोहतांग बहाली का लक्ष्य 15 मई का रखा है, वहीं पुलिस प्रशासन इन रेस्क्यू चैक पोस्ट को हटा वहां पर पुलिस के जवानों को तैनात करेगा। लाहुल-स्पीति पुलिस प्रशासन जिला में जल्द ही सात पुलिस चैक पोस्ट स्थापित करेगा। पुलिस ने जहां दारचा में चैक पोस्ट स्थापित कर दी है, वहीं जल्द ही सिस्सू, लोसर, तिंगरट, चंद्रताल, सरचू, काजा-संमधो की सीमा पर व कोकसर में भी चैक पोस्ट्स खोल दी जाएंगी। एसपी लाहुल-स्पीति राजेश धर्माणी का कहना है कि रोहतांग दर्रे की बहाल बीआरओ 15 मई तक करने जा रहा है। ऐसे में कोकसर व मढ़ी में स्थापित की गई रेस्क्यू चैक पोस्ट्स को पुलिस प्रशासन ने दस मई को हटाने की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि अगर इस बीच मौसम खराब रहता है तो उक्त रेस्क्यू चैक पोस्ट्स को कुछ दिनों बाद हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल रोहतांग दर्रे से लोगों का पैदल आना-जाना लगा हुआ है। ऐसे में मढ़ी व कोकसर में स्थापित की गई रेस्क्यू चैक पोस्ट अहम भूमिका अदा कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रख लाहुल-स्पीति प्रशासन रोहतांग दर्रे के दोनों छोरों पर अस्थायी बचाव चौकियों को स्थापित करता है। एसपी लाहुल-स्पीति राजेश धर्माणी का कहना है कि घाटी की अन्य सड़कों की बहाली का कार्य भी जल्द पूरा होने जा रहा है। ऐसे में पुलिस चैक पोस्टों को पून: स्थापित करने की योजना पर पुलिस प्रशासन ने काम शुरू  कर दिया है। उन्होंने बताया कि समर सीजन के दौरान लाहुल-स्पीति के विभिन्न क्षेत्रों में खोली जाने वाली पुलिस चैक पोस्ट जहां सैलानियों के लिए अहम भूमिका निभाती है, वहीं घाटी में प्रवेश करने वाले सैलानियों का सही आंकड़ा भी इन्हीं चैक पोस्ट्स से प्रशासन को मिलता है। उन्होंने बताया कि घाटी में जैसे-जैसे सड़कों की बहाली हो रही है, वैसे-वैसे पुलिस प्रशासन भी अपनी पुलिस चैक पोस्ट्स को स्थापित करेगा। उन्होंने बताया कि रोहतांग के दोनों तरफ मढ़ी व कोकसर में स्थापित की गई रेस्क्यू चैक पोस्ट हटाने के संबंध में प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है।

Last Updated : May 3, 2019, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.