कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के वशिष्ठ में पहाड़ी खिसकने से छह घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है. बुधवार शाम के समय में गांव के साथ लगती पहाड़ी से अचानक एक बड़ी चट्टान गांव की ओर आ गिरी. चट्टान इतनी तेजी से नीचे गिरी की जब तक ग्रामीण कुछ समझ सकते तब तक चट्टान गांव के 6 घरों को तोड़ते हुए नीचे पहुंच चुकी थी.
![kullu, rock collided from 6 houses in kullu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/img-20190522-wa00291558534565276-95_2205email_1558534576_1002.jpg)
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ खिसकने से कुछ घरों को नुकसान हुआ है, लेकिन इस घटना में किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं है. वहीं इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन की एक टीम भी मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया गया. पहाड़ी से गिरी चट्टान के कारण स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मकान को आंशिक नुकसान पहुंचा है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह घटना रात के समय होती तो गांव में भारी जानमाल का नुकसान हो सकता था.
![kullu, rock collided from 6 houses in kullu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/img-20190522-wa00261558534565276-12_2205email_1558534576_985.jpg)
एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार ने बताया कि वशिष्ठ गांव में चट्टान गिरने से कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है. प्रशासन की टीम मौके की ओर गई है और नुकसान की रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है.