कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में सड़क पर बिछ रही टारिंग का काम स्थानीय लोगों के द्वारा रोक दिया गया. रविवार को ठेकेदार के द्वारा मणिकर्ण से कसोल तक सड़क की टारिंग का काम किया जा रहा था, लेकिन बारिश होने के बाद भी टारिंग का काम बंद नहीं किया गया. जिस पर स्थानीय लोगों ने भी अपनी आपत्ति जताई.
स्थानीय निवासी हैप्पी, अमित, जय सिंह, चरण सिंह का कहना है कि बारिश में सड़क पर बजरी बिछाने से उसके खराब होने का खतरा ज्यादा रहता है. ऐसे में इस तरह से टारिंग करने का कोई फायदा नहीं होगा. जिसके चलते बारिश में टारिंग नहीं की जानी चाहिए.
वहीं, ठेकेदार के द्वारा भी स्थानीय लोगों का आश्वासन दिया गया कि अगर टारिंग खराब होती है तो वे उसे खुद अपने खर्चे पर दोबारा तैयार करेंगे. उसके बाद ही स्थानीय लोगों ने ठेकेदार को टारिंग का काम शुरू करने दिया.
ये भी पढ़ें- कोरोना से बड़ी राहत: आज दिल्ली में आए सिर्फ 1649 केस, हिमाचल में अभी तक 374 नए मामले