ETV Bharat / state

लॉकडाउन के कारण लटका भूतनाथ पुल का कार्य, कंपनी के पास नहीं हैं एक्सपर्ट मजदूर

भूतनाथ पुल को क्षतिग्रस्त हुए अब डेढ़ साल से अधिक का समय हो गया है. इतने लंबे अरसे के बाद जब सारी सरकारी प्रक्रियाओं के बाद पुल का मरम्मत कार्य शुरू हो ही गया था, तो अब लॉकडाउन के कारण कंपनी के पास एक्सपर्ट मजदूरों की कमी हो गई है. जिस वजह से फिर से भूतनाथ पुल का मरम्मत कार्य फिर से रुक गया है.

bhoothnath bridge kullu
कर्फ्यू के चलते लटका भूतनाथ पुल का मरम्मत कार्य
author img

By

Published : May 3, 2020, 7:30 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू के मुख्यालय में स्थित सरवरी में बने भूतनाथ पुल का मरम्मत कार्य में अब मजदूरों की कमी रोड़ा बन गई है. कंपनी प्रबंधन को मजदूर ना मिलने के चलते इसका मरम्मत कार्य अधर में लटक गया है. ऐसे में लॉकडाउन खत्म होने की स्थिति के बाद ही इस पुल का मरम्मत कार्य किया जा सकेगा.

बता दें कि भूतनाथ पुल को क्षतिग्रस्त हुए अब डेढ़ साल से अधिक का समय हो गया है. जिसके चलते इस पुल पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है.

वीडियो.

हालांकि लोक निर्माण विभाग ने नोएडा की एक कंपनी को इसके मरम्मत कार्य का टेंडर दिया है और कंपनी प्रबंधन के द्वारा भी इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते अब फिर से इसका निर्माण कार्य लटक गया है.

लॉकडाउन से पहले कंपनी प्रबंधन ने लोक निर्माण विभाग को 30 मई तक इसका मरम्मत कार्य पूरा होने का आश्वासन दिया था और 1 जून से इस पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू करने की बात कही थी.

अब लॉकडाउन के कारण कंपनी के पास एक्सपर्ट मजदूरों की कमी होने के चलते मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया जा सका है.

बताया जा रहा है कि इस निर्माण कार्य में कंपनी के एक्सपर्ट मजदूर ही कार्य करेंगे और अभी बाहरी राज्यों से किसी भी मजदूर के प्रदेश में आने पर मनाही है.

वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एसके धीमान का कहना है कि कंपनी के अपने एक्सपर्ट मजदूर हैं, जो इस मरम्मत कार्य को पूरा करेंगे. अब लॉकडाउन खुलने के बाद ही इस पुल का मरम्मत कार्य शुरू हो पाएगा.

गौर रहे कि इस पुल के बंद होने के चलते कुल्लू के बागवानों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है. वहीं, अखाड़ा बाजार के बेली ब्रिज पर भी वाहनों के जाम की स्थिति में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

पढे़ंः बाहरी राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी, सूबे के 4 जिलों से HRTC की 47 बसें चंडीगढ़ रवाना

कुल्लूः जिला कुल्लू के मुख्यालय में स्थित सरवरी में बने भूतनाथ पुल का मरम्मत कार्य में अब मजदूरों की कमी रोड़ा बन गई है. कंपनी प्रबंधन को मजदूर ना मिलने के चलते इसका मरम्मत कार्य अधर में लटक गया है. ऐसे में लॉकडाउन खत्म होने की स्थिति के बाद ही इस पुल का मरम्मत कार्य किया जा सकेगा.

बता दें कि भूतनाथ पुल को क्षतिग्रस्त हुए अब डेढ़ साल से अधिक का समय हो गया है. जिसके चलते इस पुल पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है.

वीडियो.

हालांकि लोक निर्माण विभाग ने नोएडा की एक कंपनी को इसके मरम्मत कार्य का टेंडर दिया है और कंपनी प्रबंधन के द्वारा भी इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते अब फिर से इसका निर्माण कार्य लटक गया है.

लॉकडाउन से पहले कंपनी प्रबंधन ने लोक निर्माण विभाग को 30 मई तक इसका मरम्मत कार्य पूरा होने का आश्वासन दिया था और 1 जून से इस पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू करने की बात कही थी.

अब लॉकडाउन के कारण कंपनी के पास एक्सपर्ट मजदूरों की कमी होने के चलते मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया जा सका है.

बताया जा रहा है कि इस निर्माण कार्य में कंपनी के एक्सपर्ट मजदूर ही कार्य करेंगे और अभी बाहरी राज्यों से किसी भी मजदूर के प्रदेश में आने पर मनाही है.

वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एसके धीमान का कहना है कि कंपनी के अपने एक्सपर्ट मजदूर हैं, जो इस मरम्मत कार्य को पूरा करेंगे. अब लॉकडाउन खुलने के बाद ही इस पुल का मरम्मत कार्य शुरू हो पाएगा.

गौर रहे कि इस पुल के बंद होने के चलते कुल्लू के बागवानों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है. वहीं, अखाड़ा बाजार के बेली ब्रिज पर भी वाहनों के जाम की स्थिति में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

पढे़ंः बाहरी राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी, सूबे के 4 जिलों से HRTC की 47 बसें चंडीगढ़ रवाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.