कुल्लू: जिला कुल्लू में भारी बारिश के बाद से हर ओर आपदा की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में जिले के दूरदराज और दुर्गम इलाकों में लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें प्रशासन लगातार मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन कुल्लू ने वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से जिला के दूर दराज क्षेत्र शाकटी को एक मेडिकल टीम भेजी है. बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच वायुसेना के हेलीकॉप्टर को शाकटी से साथ लगते क्षेत्र में नदी के तट पर उतारा गया है. इस टीम में एक डॉक्टर और फार्मासिस्ट शामिल हैं. दवाइयों के साथ इस टीम को स्थानीय लोगों के इलाज के लिए भेजा गया है.
शाकटी के लिए मेडिकल टीम हुई रवाना: डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिला प्रशासन को सूचना मिली है कि दूर दराज क्षेत्र शाकटी में कुछ व्यक्ति बीमार हैं और उन्हें इलाज की जरूरत है. इस क्षेत्र में सड़क सुविधा न होने के कारण इन मरीजों का इलाज बेहद चुनौतीपूर्ण था. प्रशासन की ओर से इस कार्य के लिए वायुसेना की मदद ली गई. वायुसेना के हेलीकॉप्टर से मेडिकल टीम को वहां पहुंचाया गया और अब टीम वहां बीमार लोगों का इलाज करेगी और लोगों को जरूरी दवाइयां भी बांटेगी.
-
Continuing with relief efforts in far flung villages in Himachal Pradesh cut off due to rains, @IAF_MCC helicopters delivered essential supplies as well as inserted medical teams in Shaakti and Morar.#HarKaamDeshKeNaam pic.twitter.com/MlecTEsvM7
— HQ Western Air Command, IAF (@hqwaciaf) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Continuing with relief efforts in far flung villages in Himachal Pradesh cut off due to rains, @IAF_MCC helicopters delivered essential supplies as well as inserted medical teams in Shaakti and Morar.#HarKaamDeshKeNaam pic.twitter.com/MlecTEsvM7
— HQ Western Air Command, IAF (@hqwaciaf) July 20, 2023Continuing with relief efforts in far flung villages in Himachal Pradesh cut off due to rains, @IAF_MCC helicopters delivered essential supplies as well as inserted medical teams in Shaakti and Morar.#HarKaamDeshKeNaam pic.twitter.com/MlecTEsvM7
— HQ Western Air Command, IAF (@hqwaciaf) July 20, 2023
'नदी के तट पर हेलीकॉप्टर उतारना चुनौतीपूर्ण': डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि इस कार्य के लिए हेलीकॉप्टर को शाकटी के साथ लगती नदी तट पर उतारना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था, लेकिन विंग कमांडर शैलेश सिंह की अगुआई में यह मुश्किल काम संभव हो पाया है. उन्होंने इस कार्य के लिए वायुसेना के तमाम अधिकारियों का आभार जताया है.
'वायुसेना की मदद से दुर्गम इलाकों में पहुंचाया राशन': डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जानकारी दी कि इसी हेलीकॉप्टर से 1.3 टन अनाज भी शैंशर ले जाया गया है. जोकि 8 उचित मूल्यों की दुकानों के लिए नोडल स्थान है. इससे शैंशर के साथ लगती पंचायतों की उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से लोगों को राशन उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा दूर दराज की इन पंचायतों तक आपदा की इस घड़ी में राशन पहुंचाना चुनौतीपूर्ण कार्य था, लेकिन वायुसेना की मदद से जिला प्रशासन ने लोगों को राहत प्रदान की है.
'आपदा की घड़ी में 1077 नंबर पर करें कॉल': डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिला प्रशासन जिला वासियों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है. आपदा की घड़ी में जिला प्रशासन लगातार लोगों के जीवन की रक्षा के लिए प्रयासरत है. सरकार के दिशा निर्देशों पर अमल करते हुए कुल्लू प्रशासन जिला वासियों की हर संभव मदद के लिए तैयार है. उन्होंने कुल्लू वासियों से सहयोग की अपील की और आपदा की घड़ी में 1077 नंबर पर कॉल करने का आग्रह किया.
ये भी पढे़ं: Kullu News: कुल्लू के छरुडु में ब्यास नदी ने बदला रुख, किरतपुर-मनाली फोरलेन पर मंडराया खतरा