ETV Bharat / state

कुल्लू में बारिश के साथ गिरे ओले, राजमा की फसल को नुकसान - weather news kullu

बेमौसमी ओलों ने बढ़ाई किसानों की समस्या. राजमा और मिर्च की फसल को नुकसान.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 7:28 PM IST

कुल्लू: गड़साघाटी में गुरुवार शाम को बारिश के साथ जमकर ओले बरसे. बेमौसमी ओले गिरने से किसानों को काफी नुकासान हुआ है. करीब आधे घंटे तक बरसे ओलों से खेतों में तैयार राजमा और मिर्च की फलस को खासा नुकसान हुआ है.

वीडियो

ओलों के कारण सारे इलाके में सफेद परत बीछ गई. वहीं, शाम के समय हुई भारी बारिश से ठंड बढ़ गई है. कुल्लू के मणिकर्ण, बंजार, रोहतांग समेत अन्य चोटियों पर भी हल्की बर्फबारी हुई है.

कुल्लू: गड़साघाटी में गुरुवार शाम को बारिश के साथ जमकर ओले बरसे. बेमौसमी ओले गिरने से किसानों को काफी नुकासान हुआ है. करीब आधे घंटे तक बरसे ओलों से खेतों में तैयार राजमा और मिर्च की फलस को खासा नुकसान हुआ है.

वीडियो

ओलों के कारण सारे इलाके में सफेद परत बीछ गई. वहीं, शाम के समय हुई भारी बारिश से ठंड बढ़ गई है. कुल्लू के मणिकर्ण, बंजार, रोहतांग समेत अन्य चोटियों पर भी हल्की बर्फबारी हुई है.

Intro:कुल्लु में बारिश, हवाई गांव में बरसे ओले
ओलो के कारण राजमा और मिर्च की फसल नष्टBody:
जिला कुल्लू में वीरवार शाम के समय आसमान से जहां बारिश की बूंदे बरसी। वहीं जिला कुल्लू की गड़साघाटी में स्थित हवाई शियाह गांव में जमकर ओले बरसे। आसमान से इस सफेद आफत को बरसता देख स्थानीय ग्रामीण भी हैरान रह गए। हालांकि इन दिनों आसमान से बर्फ गिरने का मौसम शुरू हो गया है। लेकिन बेमौसमी ओलो को गिरता देख किसानों की मेहनत पर भी पानी फिर गया। करीब आधा घंटा तक बरसे इन ओलो के कारण ग्रामीणों की खेतों में तैयार राजमा, लाल मिर्च की फसल को खासा नुकसान हुआ है। वही ओलों के कारण पूरा गांव सफेद चादर में तब्दील हो गया। शाम के समय हुई भारी बारिश से जहां घाटी में ठंड बढ़ गई वहीं ऊंची चोटियों पर भी हल्का हिमपात हुआ है। Conclusion:जिला कुल्लू के मणिकरण, बंजार, रोहतांग सहित अन्य ऊंची चोटियों पर भी हल्का हिमपात हुआ है। बारिश के कारण घाटी में ठंड बढ़ गई और इस ठंड ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर कर दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.