लाहौल स्पिति: हिमाचल सरकार में कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा मंगलवार को स्पीति के मुख्यालय काजा पहुंचे. जहां उन्हें स्थानीय लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. दरअसल, कृषि मंत्री काजा में मजदूरों की समस्याएं सुनने आए थे. मजदूर काजा सड़क को लोक निर्माण के हवाले किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं, कृषि मंत्री काजा पहुंचने पर महिला मंडलों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया.
ऐसा ही कुछ बुधवार को भी हुआ जब दोबारा लाहौल स्पिति के काजा पहुंचे कृषि मंत्री को अब मास्क ना पहनना भारी पड़ गया. जिसके चलते लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. हुआ यूं कि कृषि मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा काजा में खाना खाने के लिए आए हुए थे. ऐसे में सूचना मिलते ही महिलाएं व स्थानीय युवा मौके पर पहुंचे और उन्होंने यहां पर खाना खाने का भी विरोध करना शुरू कर दिया.
महिलाओं और युवाओं का कहना है कि जब खाना ताबो में बनाया गया था तो उन्हें वहीं पर खाना चाहिए था और मंत्री जी को भी मास्क पहनना चाहिए. जब लोगों ने विरोध किया और बार-बार मंत्री जी को कहा तो मंत्री जी ने जेब से मास्क निकाल कर पहना.
वहीं, इस सब के बाद कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने अपनी एक वीडियो जारी की है जिसमें वे कह रहे हैं कि लोगों को भड़काया जा रहा है जिसके कारण वे विरोध कर रहे हैं. बता दें कि हिमाचल में लाहौल स्पीति ही इकलौता जिला है, जहां अब तक कोरोना का एक भी मामला नहीं है.
ये भी पढ़ें- देखें वीडियो: मंडी के बल्ह में फिल्मी स्टाइल में हुआ एक्सीडेंट, घटना CCTV में कैद