कुल्लू: भुंतर में सैनिक चौक के पास शुक्रवार शाम चार बजे एक बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. बिल्ंडिंग में रखा टेंट हाउस का सामान भी आग की भेंट चढ़ गया. बिल्डिंग के साथ लगती झुग्गी-झोपड़ियां भी आग की चपेट में आ गई.
अचानक लगी आग से पूरे शहर में अफरा-तफरी का मच गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद भुंतर एयरपोर्ट और अग्रिशमन विभाग कुल्लू से दमकल वाहनों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. आग को बुझाने के लिए अग्रिशमन कर्मचारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. आग के कारण किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, राजस्व विभाग अभी नुकसान का आकलन कर रहा है.