कुल्लू: कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं को 6 माह तक नवजात को सिर्फ स्तनपान और 2 वर्ष तक नियमित स्तनपान की आवश्यकता पर जानकारी दी गई. जिला कार्यक्रम अधिकारी विरेंद्र आर्य ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को बताया कि 1 सप्ताह तक पूरे जिला में जगह-जगह कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के पोषण के बारे में जानकारी देने के लिए भी अधिकारी विशेष रूप से उनके बीच उपस्थित रहेंगे.
विरेंद्र आर्य ने बताया कि विश्व स्तनपान दिवस के दौरान सभी महिलाओं को छोटे बच्चों को स्तनपान के विषय के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी जाती है, ताकि कोई भी बच्चा कुपोषित न रह सके. उन्होंने महिलाओं से भी आग्रह किया कि वो छोटे बच्चों को छह माह तक सिर्फ स्तनपान ही करवाएं, क्योंकि मां का दूध उनके लिए अमृत के समान है. उन्होंने कहा कि उसके बाद बच्चों को घर में बना हुआ खाना मसल कर दें, ताकि उसके शरीर के लिए जरूरी विटामिन मिल सके.
कार्यक्रम के दौरान हेल्दी बेबी शो का भी आयोजन किया गया, जिसमें 17 बच्चों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में शशांक ने पहला, अरुण ने दूसरा व विवान ने तीसरा स्थान हासिल किया. कार्यक्रम में कई बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न करवाया गया.