कुल्लू: बंजार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी खीमी राम शर्मा ने कांग्रेस हाईकमान के साथ सांठगांठ कर टिकट तो हासिल कर ली, लेकिन उनका भविष्य बंजार की जनता तय करेगी. हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए आदित्य विक्रम सिंह ने कुल्लू में खीमी राम शर्मा पर जनता की अनदेखी के भी आरोप लगाए. (Himachal assembly elections 2022)
बीजेपी में शामिल आदित्य विक्रम सिंह ने कहा कि बीते 10 सालों तक कांग्रेस के प्रत्याशी की खीमी राम शर्मा अपने घर पर ही सोए रहे और वे जनता के दुख -सुख में भी नजर नहीं आए. अब चुनाव के दौर में वह गांव -गांव का दौरा कर रहे हैं, लेकिन वह बंजार विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम इलाकों तक नहीं पहुंच पा रहे, क्योंकि बंजार की भौगोलिक स्थिति काफी विकट है. यहां पर जनता से जुड़े रहने के लिए व्यक्ति का क्षेत्र में रहना भी काफी आवश्यक होता है. (Press conference of Aditya Vikram Singh in Kullu)
ऐसे में विधानसभा चुनाव के दौरान ही खीमी राम शर्मा अब जनता के बीच नजर आ रहे हैं. वहीं, आदित्य विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा सभी विधानसभा सीटों में प्रत्याशियों के साथ सांठगांठ की गई और कर्मठ कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखाया गया है जोंकि किसी भी राजनीतिक दल के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है. ऐसे में विधानसभा चुनावों में अब कांग्रेस की स्थिति काफी खराब है और जनता का रुझान भी भाजपा की तरफ नजर आ रहा है.
उन्होंने कहा कि बंजार विधानसभा क्षेत्र में भी लोग विकास कार्यों को देखते हुए रोजाना भाजपा के साथ जुड़ रहे और कांग्रेस के प्रत्याशी खीमी राम शर्मा को बंजार क्षेत्र की अनदेखी का खामियाजा इस चुनावों में भुगतना होगा. (Aditya Vikram Singh on Khimi Ram Sharma)
ये भी पढ़ें : भाजपा के लिए दृष्टिपत्र कागज का टुकड़ा नहीं संकल्प है: नलिन कोहली