ETV Bharat / state

ये मौत का जंजाल है या बिजली की तारें? आंख-कान बंद कर बैठा है प्रशासन

ढालपुर और सुल्तानपुर में लटक रही बिजली की तारें कभी भी बन सकती है हादसे का सबब आंख-कान बंद कर बैठा है प्रशासन

kullu
author img

By

Published : Mar 14, 2019, 11:08 PM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय के साथ लगते ढालपुर और सुल्तानपुर में लटक रही बिजली की तारें कभी भी हादसे का सबब बन सकती है. आलम ये है कि कहीं पर बिजली के मीटर ही लटके हुए हैं, तो कहीं बिजली की तारें जमीन पर गिरी हुई हैं. बिजली की ये तारें राहगीरों की जान के लिए खतरा बनी हुई हैं.

kullu
ढालपुर और सुल्तानपुर में लटक रही बिजली की तारें

हाल ये हैं कि कुल्लू में एसडीएम कार्यालय के साथ ही बिजली की तारें नीचे झूल रही हैं और कुछ जगहों पर बिजली की तारें खंभे से झूल रही है. बता दें कि इस जगह से बिजली बोर्ड का कार्यालय भी बिल्कुल साथ है, लेकिन उन्हें भी तारों का जंजाल नजर नहीं आ रहा.

ढालपुर और सुल्तानपुर में लटक रही बिजली की तारें

आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर शहर के बीचोंबीच ऐसा हाल है तो ग्रामीण क्षेत्रों में क्या हाल होगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि उपायुक्त कार्यालय में तो बिजली की तारें इतनी नीचे हैं कि जमीन को छू रही है. कार्यालय में जब भी कर्मचारी पहुंचते हैं तो वहां पर गाड़ी तक पार्क करने में भी डर लगता है.

कर्मचारियों का कहना है कि यहां पर कभी भी करंट लग सकता है और झूलती नंगी तारों से डर बना रहता है. हालांकि इस बारे बिजली बोर्ड को भी सूचित किया गया है, लेकिन बोर्ड के कर्मचारी भी इसकी सुध नही लेते.
मामले में बिजली बोर्ड एसडीओ कुल्लू विमल प्रकाश ने कहा कि मेरे ध्यान में अभी ऐसा मामला सामने आया है. कर्मचारियों को मौके पर भेज दिया गया है. जल्द ही तारों को भी ठीक कर दिया जाएगा.

कुल्लू: जिला मुख्यालय के साथ लगते ढालपुर और सुल्तानपुर में लटक रही बिजली की तारें कभी भी हादसे का सबब बन सकती है. आलम ये है कि कहीं पर बिजली के मीटर ही लटके हुए हैं, तो कहीं बिजली की तारें जमीन पर गिरी हुई हैं. बिजली की ये तारें राहगीरों की जान के लिए खतरा बनी हुई हैं.

kullu
ढालपुर और सुल्तानपुर में लटक रही बिजली की तारें

हाल ये हैं कि कुल्लू में एसडीएम कार्यालय के साथ ही बिजली की तारें नीचे झूल रही हैं और कुछ जगहों पर बिजली की तारें खंभे से झूल रही है. बता दें कि इस जगह से बिजली बोर्ड का कार्यालय भी बिल्कुल साथ है, लेकिन उन्हें भी तारों का जंजाल नजर नहीं आ रहा.

ढालपुर और सुल्तानपुर में लटक रही बिजली की तारें

आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर शहर के बीचोंबीच ऐसा हाल है तो ग्रामीण क्षेत्रों में क्या हाल होगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि उपायुक्त कार्यालय में तो बिजली की तारें इतनी नीचे हैं कि जमीन को छू रही है. कार्यालय में जब भी कर्मचारी पहुंचते हैं तो वहां पर गाड़ी तक पार्क करने में भी डर लगता है.

कर्मचारियों का कहना है कि यहां पर कभी भी करंट लग सकता है और झूलती नंगी तारों से डर बना रहता है. हालांकि इस बारे बिजली बोर्ड को भी सूचित किया गया है, लेकिन बोर्ड के कर्मचारी भी इसकी सुध नही लेते.
मामले में बिजली बोर्ड एसडीओ कुल्लू विमल प्रकाश ने कहा कि मेरे ध्यान में अभी ऐसा मामला सामने आया है. कर्मचारियों को मौके पर भेज दिया गया है. जल्द ही तारों को भी ठीक कर दिया जाएगा.

यहां गाड़ियों के ऊपर लटक रही बिजली की तारे
तारो से कभी भी हो सकता है नुकसान
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते ढालपुर, सुल्तानपुर में लटक रही बिजली की तारे कभी भी हादसे का सबब बन सकती है। कई जगहों पर तो बिजली के मीटर ही लटके हुए है तो कही बिजली की तारे बिल्कुल नीचे गिरी हुई है। जिस कारण यहां से गुजर रहे लोगो के साथ कभी भी हादसा हो सकता है। कुल्लू में एसडीएम कार्यालय के साथ ही बिजली की तारे नीचे झूल रही है और कुछ जगहों पर बिजली की तारे नंगी ही खम्भे से झूल रही है। हालांकि इस जगह से बिजली बोर्ड का कार्यालय भी बिल्कुल साथ है। लेकिन उन्हें भी यह तारो का जंजाल नजर नही आ रहा। स्थानीय जनता का कहना है कि अगर शहर के बीचोंबीच ऐसा हाल है तो ग्रामीण क्षेत्रों में क्या हाल होगा। लोगो का कहना है कि उपायुक्त कार्यालय में तो बिजली की तारे इतनी नीचे हैं कि जमीन को छू रही है। ऐसे में उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी भी इन दिनों दहशत में कार्य कर रहे हैं। जब भी कर्मचारी सुबह कार्यालय पहुंचते हैं तो वहां पर गाडी पार्क करने से भी डर लगता है। अगर गाड़ी से निकलते ही बाहर खड़े हो जाएं तो तारों को छूते ही बड़ा हादसा हो सकता है। कर्मचारियों का कहना है कि यहां पर कभी भी करंट लग सकता है और झूलती नंगी तारों से डर बना रहता है। हालांकि इस बारे बिजली बोर्ड को भी सूचित किया गया लेकिन बोर्ड के कर्मचारी भी इसकी सुध नही लेते। 
बॉक्स
 मेरे ध्यान में अभी ऐसा मामला सामने आया है। कर्मचारियों को मौके की और भेज दिया गया है। जल्द ही तारो को भी ठीक कर दिया जाएगा।
विमल प्रकाश, एसडीओ कुल्लू बिजली बोर्ड।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.