कुल्लू: जिला मुख्यालय के साथ लगते ढालपुर और सुल्तानपुर में लटक रही बिजली की तारें कभी भी हादसे का सबब बन सकती है. आलम ये है कि कहीं पर बिजली के मीटर ही लटके हुए हैं, तो कहीं बिजली की तारें जमीन पर गिरी हुई हैं. बिजली की ये तारें राहगीरों की जान के लिए खतरा बनी हुई हैं.
हाल ये हैं कि कुल्लू में एसडीएम कार्यालय के साथ ही बिजली की तारें नीचे झूल रही हैं और कुछ जगहों पर बिजली की तारें खंभे से झूल रही है. बता दें कि इस जगह से बिजली बोर्ड का कार्यालय भी बिल्कुल साथ है, लेकिन उन्हें भी तारों का जंजाल नजर नहीं आ रहा.
आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर शहर के बीचोंबीच ऐसा हाल है तो ग्रामीण क्षेत्रों में क्या हाल होगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि उपायुक्त कार्यालय में तो बिजली की तारें इतनी नीचे हैं कि जमीन को छू रही है. कार्यालय में जब भी कर्मचारी पहुंचते हैं तो वहां पर गाड़ी तक पार्क करने में भी डर लगता है.
कर्मचारियों का कहना है कि यहां पर कभी भी करंट लग सकता है और झूलती नंगी तारों से डर बना रहता है. हालांकि इस बारे बिजली बोर्ड को भी सूचित किया गया है, लेकिन बोर्ड के कर्मचारी भी इसकी सुध नही लेते.
मामले में बिजली बोर्ड एसडीओ कुल्लू विमल प्रकाश ने कहा कि मेरे ध्यान में अभी ऐसा मामला सामने आया है. कर्मचारियों को मौके पर भेज दिया गया है. जल्द ही तारों को भी ठीक कर दिया जाएगा.