ETV Bharat / state

अटल टनल में 14 बुजुर्गों ने किया पहला सफर, पीएम ने बस को दिखाई हरी झंडी - अटल टनल में 15 बुजुर्गों ने किया पहला सफर

अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी नॉर्थ पोर्टल पर पहुंचे. यहां पर प्रधानमंत्री ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर साउथ पोर्टल की ओर रवाना किया. बस में लाहौल के 14 बुजुर्ग यात्री सवार थे.

atal tunnel rohtang
atal tunnel rohtang
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 4:09 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 5:09 PM IST

सिस्सू/मनाली: साउथ पोर्टल पर अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी नॉर्थ पोर्टल पर पहुंचे. यहां पर प्रधानमंत्री ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर साउथ पोर्टल की ओर रवाना किया. बस में लाहौल के 14 बुजुर्ग यात्री सवार थे.

बस में सवार इन 14 लोगों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मित्र रहे टशी दावा के बेटे रामदेव कपूर भी शामिल रहे. इन सभी बुजुर्ग यात्रियों ने अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के बाद पहली बस में बैठकर टनल के नॉर्थ पोर्टल से साउथ पोर्टल की ओर सफर किया.

सभी 14 वरिष्ठ नागरिक पारंपरिक लाहुली वेशभूषा में समारोह में सम्मिलित हुए. इनमें वयोवृद्ध अभय चंद राणा भी शामिल रहे. अभय चंद राणा, टशी दावा उर्फ अर्जुन गोपाल और छेरिंग दोरजे के साथी हैं, जिन्होंने अटल टनल के बनने में अहम भूमिका निभाई है.

वीडियो.

इन तीन लोगों, अभय चंद राणा, टशी दावा उर्फ अर्जुन गोपाल और छेरिंग दोरजे ने लाहौल के हिम वनवास को खत्म करने के लिए वर्ष 2000 से पहले कई बार दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी से मुलाकात की थी. आज उन्ही की मेहनत का नतीजा है कि ये टनल लोकार्पण हो पाया.

टनल में सफर करने वाले 14 बस यात्री

पहली बार अटल टनल में सफर करने के लिए 15 यात्रियों का चयन हुआ था. इसमें वयोवृद्ध इतिहासकार छेरिंग दोरजे (85) का नाम भी शामिल था, लेकिन उम्र अधिक होने के कारण और कोरोना महमारी को देखते हुए वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.

छेरिंग दोरजे के अलावा 14 बुजुर्ग यात्रियों ने अटल टनल रोहतांग की यात्रा की. इन 14 लोगों में लाहौल स्पीति के क्वारिंग गांव के रिंगजिन अंगदूर पुत्र छेरिंग पलजोर, गुमरंग गांव के तेंजिंन दोरजे, गोहरमा निवासी देवी चंद पुत्र अर्जुन, कारदंग निवासी नोरबू राम पुत्र डोंबा छेरिंग सफर कर रहे हैं.

इसके अलावा ठोलंग निवासी रामदेव कपूर पुत्र टशी दावा, रावलिंग निवासी रमेश कुमार पुत्र पंचोग अंगरूप, पुराद निवासी रामलाल पुत्र कर्म चंद, कारपत निवासी टशी फुंचोग पुत्र चरण दास, उदगोजे निवासी दोरजे राम पुत्र पदम रिंगजिंन, बिलिंग निवासी पमा राम पुत्र गोंबो.

मडग्रां निवासी प्रेम लाल पुत्र मान सिंह, तिंदी निवासी भीम चंद पुत्र नारायण दास, गोशाल निवासी अभय चंद पुत्र सोना राम, हिनसा निवासी रामकृष्ण पुत्र परम दास, खिनांग निवासी गोविंद पुत्र टशी दोरजे शामिल थे.

ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी ने किया दुनिया की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन, जानें पूरा दौरा

सिस्सू/मनाली: साउथ पोर्टल पर अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी नॉर्थ पोर्टल पर पहुंचे. यहां पर प्रधानमंत्री ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर साउथ पोर्टल की ओर रवाना किया. बस में लाहौल के 14 बुजुर्ग यात्री सवार थे.

बस में सवार इन 14 लोगों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मित्र रहे टशी दावा के बेटे रामदेव कपूर भी शामिल रहे. इन सभी बुजुर्ग यात्रियों ने अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के बाद पहली बस में बैठकर टनल के नॉर्थ पोर्टल से साउथ पोर्टल की ओर सफर किया.

सभी 14 वरिष्ठ नागरिक पारंपरिक लाहुली वेशभूषा में समारोह में सम्मिलित हुए. इनमें वयोवृद्ध अभय चंद राणा भी शामिल रहे. अभय चंद राणा, टशी दावा उर्फ अर्जुन गोपाल और छेरिंग दोरजे के साथी हैं, जिन्होंने अटल टनल के बनने में अहम भूमिका निभाई है.

वीडियो.

इन तीन लोगों, अभय चंद राणा, टशी दावा उर्फ अर्जुन गोपाल और छेरिंग दोरजे ने लाहौल के हिम वनवास को खत्म करने के लिए वर्ष 2000 से पहले कई बार दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी से मुलाकात की थी. आज उन्ही की मेहनत का नतीजा है कि ये टनल लोकार्पण हो पाया.

टनल में सफर करने वाले 14 बस यात्री

पहली बार अटल टनल में सफर करने के लिए 15 यात्रियों का चयन हुआ था. इसमें वयोवृद्ध इतिहासकार छेरिंग दोरजे (85) का नाम भी शामिल था, लेकिन उम्र अधिक होने के कारण और कोरोना महमारी को देखते हुए वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.

छेरिंग दोरजे के अलावा 14 बुजुर्ग यात्रियों ने अटल टनल रोहतांग की यात्रा की. इन 14 लोगों में लाहौल स्पीति के क्वारिंग गांव के रिंगजिन अंगदूर पुत्र छेरिंग पलजोर, गुमरंग गांव के तेंजिंन दोरजे, गोहरमा निवासी देवी चंद पुत्र अर्जुन, कारदंग निवासी नोरबू राम पुत्र डोंबा छेरिंग सफर कर रहे हैं.

इसके अलावा ठोलंग निवासी रामदेव कपूर पुत्र टशी दावा, रावलिंग निवासी रमेश कुमार पुत्र पंचोग अंगरूप, पुराद निवासी रामलाल पुत्र कर्म चंद, कारपत निवासी टशी फुंचोग पुत्र चरण दास, उदगोजे निवासी दोरजे राम पुत्र पदम रिंगजिंन, बिलिंग निवासी पमा राम पुत्र गोंबो.

मडग्रां निवासी प्रेम लाल पुत्र मान सिंह, तिंदी निवासी भीम चंद पुत्र नारायण दास, गोशाल निवासी अभय चंद पुत्र सोना राम, हिनसा निवासी रामकृष्ण पुत्र परम दास, खिनांग निवासी गोविंद पुत्र टशी दोरजे शामिल थे.

ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी ने किया दुनिया की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन, जानें पूरा दौरा

Last Updated : Oct 3, 2020, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.