मनाली: जिला कुल्लू में पिछले तीन दिनों से मनाली और इसके आस पास के क्षेत्रों में हो रही बारिश और बर्फबारी का दौर रविवार को थम गया. घाटी में बारिश और बर्फबारी का दौर थमते ही मनाली का मौसम भी सुहावना हो गया है. लोग घाटी में गुनगुनी धूप का आनन्द ले रहे हैं. वहीं, मनाली में मौसम के सुहावना होते ही घाटी के बाशिदों ने राहत की सांस ली है.
घाटी में धूप खिलते ही मनाली के मॉल रोड पर भी लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है. घाटी में मौसम के सुहावना होते ही दिन के समय तामपान में भी हल्की बढ़त दर्ज की जा रही है. हालांकि सुबह शाम ठंड अपना कहर लगातार बरपा रही है. मनाली के सुहावने मौसम का मजा लेने के लिए पर्यटकों ने भी मनाली का रूख करना शुरू कर दिया है.
पर्यटक मनाली के आस पास के क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बीच पंहुच कर बर्फ में अटखेलियां करने का खूब मजा ले रहे हैं. घाटी में हुई बर्फबारी के बाद मनाली में पर्यटकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरे भी खिल गये हैं.
लोगों का कहना है कि घाटी में पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब चल रहा था, लेकिन रविवार सुबह से मनाली और इसके आस पास के क्षेत्रों में धूप खिलने से मौसम सुहावना हो गया है. घाटी के बाशिदों का मानना है कि घाटी में इस बार अभी से बर्फबारी हो रही है. ऐसा मौसम रहने पर इस बार पर्यटकों को मनाली में व्हाइट क्रिसमस देखने को मिल सकता हैं.