कुल्लूः जिला में टैक्सी व ऑटो चालकों को आपातकाल स्थिति में चलने की अनुमति सरकार के द्वारा दी गई है. तो वहीं, अब कुल्लू में पुलिस के जवान भी शहरों में दौड़ रहे ऑटो व टैक्सी चालकों से पूछताछ कर रहे हैं. वहीं, आवश्यक कार्य के लिए जा रहे ऑटो को ही अनुमति दी जा रही है.
ऑटो यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से की थी मुलाकात
कोरोना कर्फ्यू के बीच सरकार के द्वारा ऑटो व टैक्सियों के संचालन पर रोक लगाई गई है, लेकिन आपातकालीन स्थिति में ही ऑटो चलाने की अनुमति दी गई है. हालांकि ऑटो यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से मुलाकात की थी और ऑटो को चलाने की अनुमति मांगी थी.
वहीं, कुछ लोगों के द्वारा ऑटो व टैक्सी चालकों के द्वारा अधिक किराया वसूले जाने की शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी, जिसके चलते ऑटो यूनियन ने भी आम जनता से आग्रह किया है कि अगर कोई भी ऑटो चालक जनता से अधिक किराया लेता है, तो इसकी शिकायत ऑटो यूनियन कार्यालय या आरटीओ कार्यालय में की जाए.
अधिक किराया वसूलने वाले चालक के खिलाफ करें शिकायत
कुल्लू ऑटो यूनियन के अध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि अगर कोई भी ऑटो चालक सवारियों के साथ अभद्र व्यवहार या अधिक किराया वसूलता है तो वो ऑटो नंबर के साथ चालक के खिलाफ शिकायत को ऑटो यूनियन के कार्यालय में दर्ज करवा सकते हैं या आरटीओ को भी इस बारे में शिकायत दे सकते हैं, ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके.
सरकार से की ऑटो चलाने देने की अनुमति की मांग
अध्यक्ष राजकुमार का कहना है कि आपात स्थिति में कुल्लू शहर में ऑटो चल रहे हैं और लोगों को घर द्वार पर पहुंचा कर उन्हें सेवा दी जा रही है. ऐसे में कई ऑटो चालक अभी भी अपने घरों में बेरोजगार बैठे हुए हैं, जिला प्रशासन से मांग रखी गई है कि अब ऑटो को चलाने की अनुमति जारी करें, ताकि सभी ऑटो चालकों को रोजगार मिल सके.
गौर रहे कि कुल्लू शहर में भी जगह-जगह पुलिस के द्वारा नाके लगाए गए हैं और यहां पर वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए ऑटो व टैक्सी चालकों को भी सिर्फ आपात स्थिति में ही भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः- हिमाचल में पहली बार देखा गया दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप 'किंग कोबरा'!