कुल्लू: सरवरी में नगर परिषद कुल्लू द्वारा बनाए जा रहे ओवरहेड ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. ओवरहेड ब्रिज बनने से लोगों को सड़क हादसे का डर नहीं सताएगा. शहर की मुख्य सड़क पर ब्रिज का निर्माण हो जाने से नप कुल्लू के वार्ड नंबर चार सुल्तानपुर और वार्ड पांच सरवरी के बाशिंदों के साथ आम जनता को सुविधा मिलेगी.
लोक निर्माण विभाग को सौंपा जिम्मा
कुल्लू शहर के बीचों बीच सरवरी के शिव पार्क के पास ओवरहेड ब्रिज बनाने की नगर परिषद ने पहल की है. इसके निर्माण का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को दिया गया है. लोक निर्माण विभाग ने भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कार्य आरंभ कर दिया है.
हालांकि जिले में कोरोना कर्फ्यू में सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक ढील दी गई है. ऐसे में ओवरहेड ब्रिज की नींव के लिए दोपहर दो बजे के उपरांत खुदाई की जा रही है, जिससे कि कर्फ्यू ढील के दौरान शहर में यातायात सुचारु रह सके, इसके लिए सुविधाओं का विषेश ध्यान रखा जा रहा है.
काफी हद तक हल हुई समस्याएं
नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि कुल्लू के सरवरी बाजार में लोगों की आवाजाही अधिक रहती है. वही, अन्य लोग भी सुल्तानपुर बाजार और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय सुल्तानपुर की सैकड़ों छात्राएं भी रोजाना इस रास्ते का आवाजाही के लिए प्रयोग करती है. इसके चलते सड़क हादसे का खतरा बना रहता था. यहां पर अब ओवरहेड ब्रिज बनने से समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी.
अधिकारियों को दिए निर्देश
नगर परिषद कुल्लू के द्वारा अमृत योजना के तहत ओवरहेड ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. वही, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि 53 लाख की लागत से जल्द ओवरहेड ब्रिज को तैयार किया जाए, ताकि इसे जनता को समर्पित किया जा सके.
ये भी पढें: कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने शिमला में विधायकों से लिया फीडबैक, दिए ये निर्देश