ETV Bharat / state

आनी-निरमंड के प्रस्तावित निर्वाचन क्षेत्रों पर 5 नवंबर तक दर्ज होंगी आपत्तियां, अधिसूचना जारी - प्रस्तावित निर्वाचिन क्षेत्रों पर आपत्ति सुझाव

नवगठित नगर पंचायत आनी और निरमंड के प्रस्तावित निर्वाचिन क्षेत्रों पर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास आपत्ति या सुझाव आगामी कार्रवाई के लिए दर्ज किए जा सकते हैं. इस संबध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. दोनों नगर पंचायतों के लिए 7 वार्ड प्रस्तावित किए गए हैं.

aani kullu
aani kullu
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 12:18 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में नवगठित नगर पंचायत आनी और निरमंड के प्रस्तावित निर्वाचिन क्षेत्रों पर 5 नवंबर 2020 तक उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के पास आपत्ति या सुझाव आगामी कार्रवाई के लिए दर्ज किए जा सकते हैं. जिला उपायुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी डॉ. ऋचा वर्मा की ओर से इस संबध में अधिसूचना जारी की गई है. दोनों नगर पंचायतों के लिए 7 वार्ड प्रस्तावित किए गए हैं.

जिला प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार आनी का वार्ड नं. 1 तेशन और खोबड़ा प्रस्तावित किया गया है. इसमें उत्तर दिशा में ग्राम पंचायत कुंगश और कराणा, दक्षिणी सीमा में आनी खड्ड, पूर्वी दिशा में ग्राम पंचायत कराणा है. गांव ओलीधार इस वार्ड का अंतिम छोर पश्चिमी सीमा में है.

वार्ड नं. 2 बराड़ किरण बाजार की उत्तरी सीमा का निर्माण आनी खड्ड करती है. दक्षिणी पूर्वी सीमा में आनी खड्ड के समकक्ष देऊरी खड्ड है. दक्षिणी सीमा एनएच 305 आनी दलाश संपर्क मार्ग से पंचायत भवन आनी तक है. इस वार्ड की पश्चिमी सीमा ग्राम पंचायत आनी तक है.

वार्ड नं. 3 रानी बेहड़ा की उत्तरी सीमा एनएच 305 से और दक्षिणी छोर ग्राम पंचायत नम्होंग की सीमा पर पड़ने वाला सार्वजनिक पथ जोकि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाठशाला आनी तक जाता है. पूर्वी भाग में दुहरी आनी खड्ड है और पश्चिमी भाग में आनी दलाश मार्ग है.

वार्ड नं. 4 नालदेहरा की उत्तरी पश्चिमी सीमा पर भैरड नाला और सार्वजनिक रास्ता जोकि छोटे से पुल से शुरु होता है और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी तक जाता है. पूर्व दिशा में देहुरी खड्ड और पश्चिम सीमा में ग्राम पंचायत नम्होंग है. इस वार्ड का अंतिम गांव दोघरी दक्षिण दिशा में है.

वार्ड नं. 5 क्यार क्लोनी यह वार्ड उत्तर में एनएच 305 एवं दक्षिण में दक्षिण में ग्राम पंचायत बखनाओं की सीमा तक है. पूर्वी दिशा में विश्राम गृह से आनी मार्ग व शमेशा पथ से पश्चिम में देऊरी खड्ड तक है.

वार्ड नं. 6 दोघरी उत्तर में एनएच 305 से दक्षिण में ग्राम पंचायत बखनाओं और पूर्व में रोपड़ी नाला से पश्चिम में विश्राम गृह जाडी देऊरी सार्वजनिक रास्ते तक है.

वार्ड न. 7 रोपड़ी इस वार्ड की सीमा उत्तर में आनी खड्ड से दक्षिण में एनएच 305 तक एवं पूर्व में रोपड़ी नाला से पश्चिम में एनएच 305 के नीचे देऊरी खड्ड तक है.

ये भी पढ़ें- गोबर से बने रावण को भेदने के बाद जलेगी लंका, रथ यात्रा के साथ दशहरा उत्सव का होगा समापन

कुल्लू: जिला कुल्लू में नवगठित नगर पंचायत आनी और निरमंड के प्रस्तावित निर्वाचिन क्षेत्रों पर 5 नवंबर 2020 तक उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के पास आपत्ति या सुझाव आगामी कार्रवाई के लिए दर्ज किए जा सकते हैं. जिला उपायुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी डॉ. ऋचा वर्मा की ओर से इस संबध में अधिसूचना जारी की गई है. दोनों नगर पंचायतों के लिए 7 वार्ड प्रस्तावित किए गए हैं.

जिला प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार आनी का वार्ड नं. 1 तेशन और खोबड़ा प्रस्तावित किया गया है. इसमें उत्तर दिशा में ग्राम पंचायत कुंगश और कराणा, दक्षिणी सीमा में आनी खड्ड, पूर्वी दिशा में ग्राम पंचायत कराणा है. गांव ओलीधार इस वार्ड का अंतिम छोर पश्चिमी सीमा में है.

वार्ड नं. 2 बराड़ किरण बाजार की उत्तरी सीमा का निर्माण आनी खड्ड करती है. दक्षिणी पूर्वी सीमा में आनी खड्ड के समकक्ष देऊरी खड्ड है. दक्षिणी सीमा एनएच 305 आनी दलाश संपर्क मार्ग से पंचायत भवन आनी तक है. इस वार्ड की पश्चिमी सीमा ग्राम पंचायत आनी तक है.

वार्ड नं. 3 रानी बेहड़ा की उत्तरी सीमा एनएच 305 से और दक्षिणी छोर ग्राम पंचायत नम्होंग की सीमा पर पड़ने वाला सार्वजनिक पथ जोकि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाठशाला आनी तक जाता है. पूर्वी भाग में दुहरी आनी खड्ड है और पश्चिमी भाग में आनी दलाश मार्ग है.

वार्ड नं. 4 नालदेहरा की उत्तरी पश्चिमी सीमा पर भैरड नाला और सार्वजनिक रास्ता जोकि छोटे से पुल से शुरु होता है और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी तक जाता है. पूर्व दिशा में देहुरी खड्ड और पश्चिम सीमा में ग्राम पंचायत नम्होंग है. इस वार्ड का अंतिम गांव दोघरी दक्षिण दिशा में है.

वार्ड नं. 5 क्यार क्लोनी यह वार्ड उत्तर में एनएच 305 एवं दक्षिण में दक्षिण में ग्राम पंचायत बखनाओं की सीमा तक है. पूर्वी दिशा में विश्राम गृह से आनी मार्ग व शमेशा पथ से पश्चिम में देऊरी खड्ड तक है.

वार्ड नं. 6 दोघरी उत्तर में एनएच 305 से दक्षिण में ग्राम पंचायत बखनाओं और पूर्व में रोपड़ी नाला से पश्चिम में विश्राम गृह जाडी देऊरी सार्वजनिक रास्ते तक है.

वार्ड न. 7 रोपड़ी इस वार्ड की सीमा उत्तर में आनी खड्ड से दक्षिण में एनएच 305 तक एवं पूर्व में रोपड़ी नाला से पश्चिम में एनएच 305 के नीचे देऊरी खड्ड तक है.

ये भी पढ़ें- गोबर से बने रावण को भेदने के बाद जलेगी लंका, रथ यात्रा के साथ दशहरा उत्सव का होगा समापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.