किन्नौर: जिले के पुरबनी झूले के नजदीक आज करीब साढ़े तीन बजे एनएच पांच अवरुद्ध हो गया. बता दें कि पहाड़ी दरकने से पुरबनी झूले के समीप एनएच पांच पर चट्टानें गिरी हैं. चट्टानें गिरने से एनएच बन्द हो गया है इस अवरुद्ध मार्ग पर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं और एनएच पांच के खुलने की उम्मीदों में सेकड़ों यात्री इंतज़ार में है.
इस विषय मे बीआरओ डीके राघव का कहना है कि मशीनों को मौके पर काम पर लगाया गया है जल्द ही मार्ग को बहाल किया जाएगा, फिलहाल ब्लॉक के दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही बन्द की है जैसे ही मार्ग बहाल होगा दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही होगी.
ये भी पढ़ें- इस बार श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए देनी होगी 'कड़ी परीक्षा', यहां करवाना होगा पंजीकरण