ETV Bharat / state

विधायक सुरेंद्र शौरी बोले- सड़क से सदन तक बताई जाएगी कांग्रेस सरकार की सच्चाई

विधायक सुरेंद्र शौरी ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा हस्ताक्षर अभियान प्रदेशभर में चला रही है. कांग्रेस की सच्चाई को जनता के सामने लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है. सरकार खुद तो विकास कार्य नहीं करवा रही लेकिन पूर्व में भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों में भी बाधा बन रही है. (Surender Shourie target congress) (MLA Surender Shourie)

विधायक सुरेंद्र शौरी ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
विधायक सुरेंद्र शौरी ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 4:14 PM IST

विधायक सुरेंद्र शौरी ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की सच्चाई को सड़क से सदन तक बताया जाएगा. ताकि जनता को पता चल सके कि किस तरह से कांग्रेस के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जनता के बीच झूठ फैला रहे हैं. कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार जनता के बीच कह रहे हैं कि पूर्व बीजेपी सरकार ने सिर्फ प्रदेश पर कर्ज का बोझ छोड़ा है.

कांग्रेस की सरकारों ने लिया सबसे ज्यादा कर्ज: उन्होंने कहा कि अगर यह बात सच है तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को उससे पहले कांग्रेस सरकार के द्वारा लिए गए कर्ज के बारे में भी जानकारी जनता के बीच लानी चाहिए. ताकि पता चल सके कि कांग्रेस की सरकार ने सबसे ज्यादा कर्ज लिया है. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश में विकास कार्यों के लिए सरकार ने कोई भी फंड जारी नहीं किया है. आज अगर कोई भी पंचायत प्रतिनिधि या विधायक डीसी कार्यालय जा रहे हैं तो वहां से उन्हें खाली हाथ लौट कर आना पड़ रहा है.

भाजपा चला रही हस्ताक्षर अभियान, सरकार के खिलाफ होगा आंदोलन: वहीं, कांग्रेस सरकार के द्वारा जो सीपीएस बनाए गए हैं वह भी आज सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंजार विधानसभा क्षेत्र में भी 14 संस्थानों को कांग्रेस सरकार ने बंद किया है और भाजपा इस मामले को लेकर हाईकोर्ट भी पहुंच गई है. वहीं, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार द्वारा जो संस्थान बंद किए गए इसके लिए भाजापा ने हस्ताक्षर अभियान चलाया है और जल्द ही भाजपा एक बड़ा आंदोलन करेगी. जिसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुल्लू आएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि गौ सदन बनाने के लिए जो जगह कुल्लू के छरुडू में चयनित की गई है वह बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. ऐसे में इस जगह पर गौ सदन बनाकर पैसों की बर्बादी बिल्कुल ना की जाए.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने हस्ताक्षर अभियान का किया आगाज, पहले दिन 510 लोगों ने किए साइन

विधायक सुरेंद्र शौरी ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की सच्चाई को सड़क से सदन तक बताया जाएगा. ताकि जनता को पता चल सके कि किस तरह से कांग्रेस के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जनता के बीच झूठ फैला रहे हैं. कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार जनता के बीच कह रहे हैं कि पूर्व बीजेपी सरकार ने सिर्फ प्रदेश पर कर्ज का बोझ छोड़ा है.

कांग्रेस की सरकारों ने लिया सबसे ज्यादा कर्ज: उन्होंने कहा कि अगर यह बात सच है तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को उससे पहले कांग्रेस सरकार के द्वारा लिए गए कर्ज के बारे में भी जानकारी जनता के बीच लानी चाहिए. ताकि पता चल सके कि कांग्रेस की सरकार ने सबसे ज्यादा कर्ज लिया है. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश में विकास कार्यों के लिए सरकार ने कोई भी फंड जारी नहीं किया है. आज अगर कोई भी पंचायत प्रतिनिधि या विधायक डीसी कार्यालय जा रहे हैं तो वहां से उन्हें खाली हाथ लौट कर आना पड़ रहा है.

भाजपा चला रही हस्ताक्षर अभियान, सरकार के खिलाफ होगा आंदोलन: वहीं, कांग्रेस सरकार के द्वारा जो सीपीएस बनाए गए हैं वह भी आज सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंजार विधानसभा क्षेत्र में भी 14 संस्थानों को कांग्रेस सरकार ने बंद किया है और भाजपा इस मामले को लेकर हाईकोर्ट भी पहुंच गई है. वहीं, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार द्वारा जो संस्थान बंद किए गए इसके लिए भाजापा ने हस्ताक्षर अभियान चलाया है और जल्द ही भाजपा एक बड़ा आंदोलन करेगी. जिसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुल्लू आएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि गौ सदन बनाने के लिए जो जगह कुल्लू के छरुडू में चयनित की गई है वह बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. ऐसे में इस जगह पर गौ सदन बनाकर पैसों की बर्बादी बिल्कुल ना की जाए.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने हस्ताक्षर अभियान का किया आगाज, पहले दिन 510 लोगों ने किए साइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.