कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की सच्चाई को सड़क से सदन तक बताया जाएगा. ताकि जनता को पता चल सके कि किस तरह से कांग्रेस के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जनता के बीच झूठ फैला रहे हैं. कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार जनता के बीच कह रहे हैं कि पूर्व बीजेपी सरकार ने सिर्फ प्रदेश पर कर्ज का बोझ छोड़ा है.
कांग्रेस की सरकारों ने लिया सबसे ज्यादा कर्ज: उन्होंने कहा कि अगर यह बात सच है तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को उससे पहले कांग्रेस सरकार के द्वारा लिए गए कर्ज के बारे में भी जानकारी जनता के बीच लानी चाहिए. ताकि पता चल सके कि कांग्रेस की सरकार ने सबसे ज्यादा कर्ज लिया है. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश में विकास कार्यों के लिए सरकार ने कोई भी फंड जारी नहीं किया है. आज अगर कोई भी पंचायत प्रतिनिधि या विधायक डीसी कार्यालय जा रहे हैं तो वहां से उन्हें खाली हाथ लौट कर आना पड़ रहा है.
भाजपा चला रही हस्ताक्षर अभियान, सरकार के खिलाफ होगा आंदोलन: वहीं, कांग्रेस सरकार के द्वारा जो सीपीएस बनाए गए हैं वह भी आज सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंजार विधानसभा क्षेत्र में भी 14 संस्थानों को कांग्रेस सरकार ने बंद किया है और भाजपा इस मामले को लेकर हाईकोर्ट भी पहुंच गई है. वहीं, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार द्वारा जो संस्थान बंद किए गए इसके लिए भाजापा ने हस्ताक्षर अभियान चलाया है और जल्द ही भाजपा एक बड़ा आंदोलन करेगी. जिसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुल्लू आएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि गौ सदन बनाने के लिए जो जगह कुल्लू के छरुडू में चयनित की गई है वह बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. ऐसे में इस जगह पर गौ सदन बनाकर पैसों की बर्बादी बिल्कुल ना की जाए.
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने हस्ताक्षर अभियान का किया आगाज, पहले दिन 510 लोगों ने किए साइन