ETV Bharat / state

पारंपरिक परिधानों में लोग करेंगे PM का स्वागत,  3 अक्तूबर का दिन रहेगा ऐतिहासिक: गोविंद ठाकुर - शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली के लोग सोलंग घाटी तक तीन चिन्हित जगहों पर पारम्परिक वेश-भूषा दोहडू, पट्टु में प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. इसके अलावा, जिला के पारम्परिक वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनियों से भी उनका सम्मान व अभिनंदन किया जाएगा.

गोविंद ठाकुर,  शिक्षा मंत्री
गोविंद ठाकुर, शिक्षा मंत्री
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 12:04 PM IST

कुल्लू: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि 3 अक्तूबर का दिन प्रदेश के लिए ऐतिहासिक रहने वाल है. इस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अटल टनल रोहतांग को देश को समर्पित करेंगे.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली के लोग सोलंग घाटी तक तीन चिन्हित जगहों पर पारम्परिक वेश-भूषा दोहडू, पट्टु में प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. इसके अलावा, जिला के पारम्परिक वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनियों से भी उनका सम्मान व अभिनंदन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जिलावासियों में खासा उत्साह है, लेकिन कोरोना के चलते भीड़ की अनुमति नहीं होगी.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सोलंग घाटी में होने वाले प्रधानमंत्री के अभिनंदन कार्यक्रम में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए अधिक लोग नहीं आ पाएंगे, लेकिन सभी लोग इस कार्यक्रम को जिला मुख्यालय में स्क्रीन के माध्यम से और अपने घरों में चैनलों पर लाइव देख सकेंगे. उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण से जिला के पर्यटन में बढ़ोतरी होगी और स्थानीय लोगों को भी आवागमन की बड़ी सुविधा मिलेगी.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने के लिए जिला अधिकारियों की विभिन्न समितियों का गठन किया गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री पिछले दो दिन लाहौल-स्पिति व मनाली के प्रवास पर रहे और उन्होंने लोकार्पण समारोह के प्रत्येक पहलू को बारीकी के साथ देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश मौके पर जारी किए. बैठक की कार्यवाही का संचालन उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने किया. उन्होंने तैयारियों को लेकर एक विस्तृत प्रस्तुति दी.

कुल्लू: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि 3 अक्तूबर का दिन प्रदेश के लिए ऐतिहासिक रहने वाल है. इस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अटल टनल रोहतांग को देश को समर्पित करेंगे.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली के लोग सोलंग घाटी तक तीन चिन्हित जगहों पर पारम्परिक वेश-भूषा दोहडू, पट्टु में प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. इसके अलावा, जिला के पारम्परिक वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनियों से भी उनका सम्मान व अभिनंदन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जिलावासियों में खासा उत्साह है, लेकिन कोरोना के चलते भीड़ की अनुमति नहीं होगी.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सोलंग घाटी में होने वाले प्रधानमंत्री के अभिनंदन कार्यक्रम में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए अधिक लोग नहीं आ पाएंगे, लेकिन सभी लोग इस कार्यक्रम को जिला मुख्यालय में स्क्रीन के माध्यम से और अपने घरों में चैनलों पर लाइव देख सकेंगे. उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण से जिला के पर्यटन में बढ़ोतरी होगी और स्थानीय लोगों को भी आवागमन की बड़ी सुविधा मिलेगी.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने के लिए जिला अधिकारियों की विभिन्न समितियों का गठन किया गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री पिछले दो दिन लाहौल-स्पिति व मनाली के प्रवास पर रहे और उन्होंने लोकार्पण समारोह के प्रत्येक पहलू को बारीकी के साथ देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश मौके पर जारी किए. बैठक की कार्यवाही का संचालन उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने किया. उन्होंने तैयारियों को लेकर एक विस्तृत प्रस्तुति दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.