ETV Bharat / state

कुल्लू में लगेगी स्वास्थ्य जांच शिविर, इन बच्चों को मिलेगी सुविधा - दिव्यांग

नग्गर व कुल्लू खंड दो में पहला शिविर 28 अगस्त को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा दूसरा शिविर खंड कुल्लू-एक का 29 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेगुबेहड़, तीसरा शिविर खंड बंजार का 30 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंजार और चौथा शिविर आनी खंड व निरमंड खंडों का 31 अगस्त को खंड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय निरमंड में आयोजित होगा.

Medical check up camps will start i
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 3:33 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान के सौजन्य से समग्र शिक्षा के तहत क्षेत्रीय अस्पताल एलीम्को के सहयोग से जिलाभर में दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

ये शिविर जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान डाइट स्थित जरड़ व कुल्लू जिला के छह शिक्षा खंड नग्गर, कुल्लू-दो, कुल्लू-एक, बंजार, आनी व निरमंड के खंड स्त्रोत समन्वयक की देखरेख में समग्र शिक्षा के तहत आयोजित किए जाएंगे.

वीडियो

बता दें कि नग्गर व कुल्लू खंड दो में पहला शिविर 28 अगस्त को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा दूसरा शिविर खंड कुल्लू-एक का 29 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेगुबेहड़, तीसरा शिविर खंड बंजार का 30 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंजार और चौथा शिविर आनी खंड व निरमंड खंडों का 31 अगस्त को खंड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय निरमंड में आयोजित होगा.

इन शिविर में दिव्यांग बच्चों की मुफ्त में चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा जांच की जाएगी. साथ ही इन विशेष बच्चों का एलीम्को की टीम द्वारा उपकरणों के लिए पंजीकरण भी किया जाएगा.

एसएसए के जिला प्रोजेक्ट अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के माता-पिता को इन जांच शिविरों में अपने बच्चों को लाने बारे प्रेरित और सूचित करें. उन्होंने बताया कि बच्चों के अभिभावकों से बच्चों के आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक अकाउंट व दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी साथ लाने का आह्वान किया है.

कुलदीप शर्मा ने बताया कि एलीम्को की मेडिकल टीम के साथ मिलकर ये मेडिकल कैंप किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आज कुल्लू खंड के लगभग 224 बच्चें और नगर ब्लॉक के लगभग 65 बच्चों ने आज यहां आकर अपना मेडिकल चेकअप करवाया. इसके अलावा बताया कि बच्चों के आंख कान-नाक का चेकअप करवाया जा रहा है और साथ मे एलिम्को की टीम इसको असेसमेंट कर रही है.

कुलदीप शर्मा ने यह भी बताया कि कैंप के लिए आने वाले लोगों को खाना और किराया भी संस्था की तरफ से दिया जा रहा है. जिला भर में ये कैंप लगाए जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत कुल्लू जिला से की गई है.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान के सौजन्य से समग्र शिक्षा के तहत क्षेत्रीय अस्पताल एलीम्को के सहयोग से जिलाभर में दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

ये शिविर जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान डाइट स्थित जरड़ व कुल्लू जिला के छह शिक्षा खंड नग्गर, कुल्लू-दो, कुल्लू-एक, बंजार, आनी व निरमंड के खंड स्त्रोत समन्वयक की देखरेख में समग्र शिक्षा के तहत आयोजित किए जाएंगे.

वीडियो

बता दें कि नग्गर व कुल्लू खंड दो में पहला शिविर 28 अगस्त को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा दूसरा शिविर खंड कुल्लू-एक का 29 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेगुबेहड़, तीसरा शिविर खंड बंजार का 30 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंजार और चौथा शिविर आनी खंड व निरमंड खंडों का 31 अगस्त को खंड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय निरमंड में आयोजित होगा.

इन शिविर में दिव्यांग बच्चों की मुफ्त में चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा जांच की जाएगी. साथ ही इन विशेष बच्चों का एलीम्को की टीम द्वारा उपकरणों के लिए पंजीकरण भी किया जाएगा.

एसएसए के जिला प्रोजेक्ट अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के माता-पिता को इन जांच शिविरों में अपने बच्चों को लाने बारे प्रेरित और सूचित करें. उन्होंने बताया कि बच्चों के अभिभावकों से बच्चों के आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक अकाउंट व दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी साथ लाने का आह्वान किया है.

कुलदीप शर्मा ने बताया कि एलीम्को की मेडिकल टीम के साथ मिलकर ये मेडिकल कैंप किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आज कुल्लू खंड के लगभग 224 बच्चें और नगर ब्लॉक के लगभग 65 बच्चों ने आज यहां आकर अपना मेडिकल चेकअप करवाया. इसके अलावा बताया कि बच्चों के आंख कान-नाक का चेकअप करवाया जा रहा है और साथ मे एलिम्को की टीम इसको असेसमेंट कर रही है.

कुलदीप शर्मा ने यह भी बताया कि कैंप के लिए आने वाले लोगों को खाना और किराया भी संस्था की तरफ से दिया जा रहा है. जिला भर में ये कैंप लगाए जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत कुल्लू जिला से की गई है.

Intro:कुल्लू
विशेष बच्चों के लिए जिलाभर में लगेंगे स्वास्थ्य जांच शिविर
कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल में आयोजित हुआ पहला कैंप Body:


हिमाचल प्रदेश परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान के सौजन्य से समग्र शिक्षा के तहत क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू एलीम्को के सहयोग से जिलाभर में दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सा जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट कुल्लू स्थित जरड़ व कुल्लू जिला के छह शिक्षा खंडों जिनमें नग्गर, कुल्लू-दो, कुल्लू-एक, बंजार, आनी व निरमंड के खंड स्त्रोत समन्वयक की देखरेख में समग्र शिक्षा के तहत आयोजित होंगे। इसमें नग्गर व कुल्लू खंड दो में पहला शिविर 28 अगस्त को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में आयोजित किया गया । इसके अलावा दूसरा शिविर खंड कुल्लू-एक का 29 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेगुबेहड़ तथा तीसरा शिविर खंड बंजार का 30 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंजार और चौथा शिविर आनी खंड व निरमंड खंडों का 31 अगस्त को खंड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय निरमंड में आयोजित होगा। इन शिविरों में दिव्यांग बच्चों की मुफ्त में चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा जांच की जाएगी तथा साथ ही इन विशेष बच्चों का एलीम्को की टीम द्वारा उपकरणों के लिए पंजीकरण भी किया जाएगा। एसएसए के जिला प्रोजेक्ट अधिकारी ने जिलाभर की जनता से आग्रह किया है कि दिव्यांग बच्चों के माता-पिता को इन जांच शिविरों में अपने बच्चों को लाने बारे प्रेरित और सूचित करें। उन्होंने स्पेशल बच्चों के अभिभावकों से बच्चों के आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक अकाउंट व दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी साथ लाने का आह्वान किया है।

बाइट - कुलदीप शर्मा

कुलदीप शर्मा ने बताया कि एलीम्को की मेडिकल टीम के साथ मिलकर यह मेडिकल कैंप किया जा रहा है मेडिकल कैंप डाइट कुल्लू स्थित जरड़ की तरफ से आयोजित किया जा रहा है और आज कुल्लू खंड के लगभग 224 बच्चे और नगर ब्लॉक के लगभग 65 बच्चों ने आज यहां आकर अपना मेडिकल चेकअप करवाया बच्चों को आंख कान नाक का चेकअप यह करवाया जा रहा है और साथ मे एलिम्को की टीम इसको असेसमेंट कर रही है और अगर उन्हें किसी भी चीज की आवश्यकता होगी तो टीम उन्हें यह मुहैया करवाएगी साथी कुलदीप शर्मा ने यह भी बताया कि कैंप के लिए आने वाले लोगों को खाना और किराया भी संस्था की तरफ से दिया जा रहा है जिला भर में यह कैंप लगाए जा रहे हैं जिसका जिसकी शुरुआत आज कुल्लू जिला से की गई है



Conclusion:बाइट - कुमार

एलिम्को कंपनी चंडीगढ़ की तरफ से आए कुमार ने बताया कि हर साल वही है मेडिकल कैंप स्पेशल बच्चों के लिए लगाते हैं यहां पर स्पेशल बच्चों को उनकी जरूरत के उपकरण मुहैया करवाए जाते हैं ताकि वह अपने आपको समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें और खुलकर समाज में अपना जीवन व्यतीत कर सकें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.