मनाली: कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के राजेश ठाकुर ने ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश) में एनडीआरएफ की 12वीं बटालियन के कमांडेंट के तौर पर 24 सितंबर को कार्यभार संभाला.
वह एनडीए 1998 बैच के अधिकारी हैं. राजेश ठाकुर नॉर्थ ईस्ट के चार राज्यों अरुणाचल प्रदेश, नॉर्थ असम, मणिपुर और नगालैंड में सेवाएं देंगे. राजेश मनाली के वशिष्ट गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता अनूप ठाकुर भी एसएसबी में डीआईजी पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं.
राजेश एनडीआरएफ से पहले तवांग में तैनात थे. कश्मीर से अरुणाचल तक उन्होंने कई आपदाओं में सेवाएं दी हैं. राजेश ठाकुर बेहतरीन खिलाड़ी हैं और एमटीबी अरुणाचल खेल संगठन से जुड़े हैं. वह 2019 में प्रतिष्ठित तेनजिग नोर्केज एडवेंचर अवॉर्ड समिति के सदस्य भी रहे हैं. उनकी इस नियुक्ति पर मनाली क्षेत्र में खुशी की लहर है.